LIVE UPDATE
Chhattisgarh

पति की हैवानियत का खौफनाक अंत—पत्नी ने कुल्हाड़ी से किया काम तमाम..टुकड़ों में बांट दिया

नींद में कुल्हाड़ी से काट डाला, 24 घंटे में पुलिस ने खोल दी परतें

मुंगेली/ पथरिया…घरेलू हिंसा की एक और खौफनाक कहानी पथरिया क्षेत्र के ग्राम गंगदवारी से सामने आई है, जहां सालों की प्रताड़ना ने एक पत्नी को इस हद तक तोड़ दिया कि उसने अपने ही पति की जान ले ली। मामला अंधे कत्ल का दिखाने की कोशिश की गई, लेकिन पुलिस जांच में सच्चाई 24 घंटे के भीतर उजागर हो गई।

घटना 23 जनवरी की रात की है। 51 वर्षीय आजूराम राजपूत की उसके ही घर में बेरहमी से हत्या कर दी गई। सुबह होते ही पत्नी रुजेश्वरी राजपूत ने पुलिस को सूचना दी कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने घर में घुसकर उसके पति की हत्या कर दी है। शुरुआती बयान में लूट और बाहरी हमलावर की कहानी गढ़ी गई, लेकिन पुलिस को यह कहानी पहले ही कदम पर खटकने लगी।

जांच के दौरान पड़ोसियों से मिली जानकारी ने पूरे मामले की दिशा बदल दी। सामने आया कि मृतक ने दूसरी शादी कर रखी थी और पति-पत्नी के बीच आए दिन विवाद होता रहता था। घर का माहौल तनावपूर्ण था और महिला लंबे समय से मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना झेल रही थी।

पुलिस हिरासत में सख्ती से पूछताछ हुई तो रुजेश्वरी टूट गई और उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि पति की प्रताड़ना और अपनी बिगड़ती सेहत से वह पूरी तरह टूट चुकी थी। घटना वाली रात आजूराम खाना खाने के बाद नवनिर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवास में गया था और आधी रात के बाद घर लौटकर सो गया।

रात करीब तीन बजे, जब महिला बाथरूम के लिए उठी, तो वर्षों का गुस्सा, अपमान और डर उसके भीतर फट पड़ा। उसने घर में रखी लोहे की टिंगिया उठाई और सोते हुए पति पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। सिर, चेहरे, गले, सीने और पेट पर किए गए इन हमलों में मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

हत्या के बाद महिला ने खुद को बचाने के लिए पड़ोसियों को चोरी और अज्ञात हमलावर की कहानी सुनाई, लेकिन खून के निशान, घटनास्थल की स्थिति और बयान में विरोधाभास ने पुलिस को सच्चाई तक पहुंचा दिया।

थाना पथरिया पुलिस ने आरोपी महिला के कब्जे से खून से सनी साड़ी और हत्या में प्रयुक्त लोहे की कुल्हाड़ी बरामद कर ली है। आरोपी के खिलाफ धारा 103 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया और न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया है।

Bhaskar Mishra

पत्रकारिता के क्षेत्र में लगभग 16 साल का अनुभव।विभिन्न माध्यमों से पत्रकारिता के क्षेत्र मे काम करने का अवसर मिला।यह प्रयोग अब भी जारी है।कॉलेज लाइफ के दौरान से पत्रकारिता से गहरा जुड़ाव हुआ।इसी दौरान दैनिक समय से जुडने का अवसर मिला।कहानी,कविता में विशेष दिलचस्पी ने पहले तो अधकचरा पत्रकार बनाया बाद में प्रदेश के वरिष्ठ और प्रणम्य लोगों के मार्गदर्शन में संपूर्ण पत्रकारिता की शिक्षा मिली। बिलासपुर में डिग्री लेने के दौरान दैनिक भास्कर से जु़ड़ा।2005-08 मे दैनिक हरिभूमि में उप संपादकीय कार्य किया।टूडे न्यूज,देशबन्धु और नवभारत के लिए रिपोर्टिंग की।2008- 11 के बीच ईटीवी हैदराबाद में संपादकीय कार्य को अंजाम दिया।भाग दौड़ के दौरान अन्य चैनलों से भी जुडने का अवसर मिला।2011-13 मे बिलासपुर के स्थानीय चैनल ग्रैण्ड न्यूज में संपादन का कार्य किया।2013 से 15 तक राष्ट्रीय न्यूज एक्सप्रेस चैनल में बिलासपुर संभाग व्यूरो चीफ के जिम्मेदारियों को निभाया। 1998-2000 के बीच आकाशवाणी में एनाउँसर-कम-कम्पियर का काम किया।वर्तमान में www.cgwall.com वेबपोर्टल में संपादकीय कार्य कर रहा हूं।
Back to top button
close