LIVE UPDATE
Sports

Rohit Sharma 20 हजार अंतरराष्ट्रीय रन के करीब, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में रच सकते हैं नया इतिहास

Rohit Sharma। दिल्ली।भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की बहुप्रतीक्षित सीरीज रविवार से शुरू हो रही है। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और स्टार ओपनर rohit sharma इस सीरीज में एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम करने की दहलीज पर खड़े हैं।

रोहित अगर 98 रन और बना लेते हैं तो वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 20,000 रन पूरे कर लेंगे। ऐसा करने वाले वह सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और विराट कोहली के बाद चौथे भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे।

Rohit Sharma अब तक 67 टेस्ट में 4,301, 276 वनडे में 11,370 और 159 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 4,231 रन बना चुके हैं।

तीनों फॉर्मेट मिलाकर उनके नाम 19,902 रन दर्ज हैं। इस उपलब्धि को हासिल करने के बाद रोहित भारतीय क्रिकेट के महान बल्लेबाजों की विशेष सूची में शामिल हो जाएंगे, जिसमें शीर्ष पर हैं मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, जिन्होंने अपने करियर में 664 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 34,357 रन बनाए—जो विश्व क्रिकेट में सर्वाधिक हैं। विराट कोहली 553 मैचों में 27,673 और राहुल द्रविड़ 509 मैचों में 24,208 रन बना चुके हैं।

हिटमैन रोहित शानदार फॉर्म में हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई तीन मैचों की वनडे सीरीज में उन्होंने एक अर्धशतक और एक शतक के दम पर प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीता था और पहली बार वनडे में नंबर-1 रैंकिंग हासिल की थी। ऐसे में उम्मीद है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी सीरीज में वे 20,000 रन का आंकड़ा न केवल छूएंगे, बल्कि उसे पार भी कर सकते हैं।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रोहित का रिकॉर्ड भी प्रभावशाली रहा है। 2007 से 2023 के बीच खेले गए 26 वनडे मैचों की 25 पारियों में उन्होंने 3 शतक और 2 अर्धशतक सहित 806 रन बनाए हैं। इस टीम के खिलाफ रोहित का सर्वोच्च स्कोर 150 रन है।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच 30 नवंबर को रांची में खेला जाएगा। दूसरा मुकाबला 3 दिसंबर को रायपुर में और तीसरा व अंतिम वनडे 6 दिसंबर को विशाखापत्तनम में होगा।

Back to top button
close