Education

Board exam: बोर्ड परीक्षा में लापरवाही,प्राचार्य निलंबित

Board exam।परीक्षाओं को लेकर स्कूल शिक्षा विभाग के स्पष्ट निर्देश दिए हुए हैं कि परीशा को लेकर कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी, लेकिन दतिया जिले के एक हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य ने इस आदेश का उल्लंघन किया जिसके बाद उनको निलंबित कर दिया गया है।

Board exam।शिक्षा मंडल भोपाल की बोर्ड परीक्षा-2025 में सौंपे गए दायित्वों में लापरवाही बरतने पर ग्वालियर संभागी आयुक्त मनोज खत्री ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ररूआराय जिला दतिया के प्राचार्य शक्ति खरे को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं।

निलंबन अवधि में खरे का मुख्यालय कलेक्ट्रेट कार्यालय दतिया रहेगा तथा निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

संभागीय आयुक्त ने अपने आदेश में कहा है कि कलेक्टर दतिया के प्रतिवेदन के आधार पर माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल की बोर्ड परीक्षा-2025 के लिये परीक्षा केन्द्र क्रमांक-151011 शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बसई पर प्राचार्य शासकीय उमावि ररूआराय पर शक्ति खरे को परीक्षा केन्द्राध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया।

6 मार्च को जिला शिक्षा अधिकारी दतिया द्वारा परीक्षा केन्द्र बरई में आयोजित हाईस्कूल परीक्षा विषय संस्कृत का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान संबंधित केन्द्राध्यक्ष शक्ति खरे परीक्षा केन्द्र पर अनुपस्थित मिले।

केन्द्र पर नियुक्त सहायक केन्द्राध्यक्ष अनूप कुमार टोप्पो एवं लिपिकीय कार्य में संलग्न शिक्षक राजकुमार साहू तथा केन्द्र पर पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त शिक्षक द्वारा निरीक्षणकर्ता को बताया गया कि केन्द्राध्यक्ष शक्ति खरे 4 मार्च 2025 को भी परीक्षा पूर्ण होने से पहले परीक्षा केन्द्र छोड़कर चले गए थे।

Back to top button