Big news
ललिता संतोष कश्यप बनी जिला पंचायत उपाध्यक्ष..कांग्रेस प्रत्याशी स्मृति त्रिलोक को दो मत से हराया..दोहरी जीत से BJP में जश्न

Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
बिलासपुर।जिला पंचायत उपाध्यक्ष चुनाव में भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी की जीत हुई है। भाजपा प्रत्याशी ललिता संतोष कश्यप ने कांग्रेस प्रत्याशी स्मृति त्रिलोक श्रीवास को 8 के मुकाबले 9 वोट से हरा दिया है।
मतलब ललिता संतोष कश्यप ने स्मृति त्रिलोक।श्रीवास को दो वोट से हराया है।
जानकारी हो कि जिला पँचायत अध्यक्ष चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी राजेश सूर्यवंशी को कुल 9 वोट मिले ।जबकि कांग्रेस प्रत्याशी सतकली बावरे को 8 मत हासिल हुए।
इस तरह राजेश सूर्यवंशी ने एक वोट से जीत हासिल कर अध्यक्ष पद पर कब्जा किया। इसी तरह करीब 2 घंटे बाद उपाध्यक्ष पद के लिए वोट डाला गया । ललिता संतोष कश्यप ने स्मृति त्रिलोक शिवास को एक मत से हरा दिया।
जीत हासिल करने के बाद राजेश सूर्यवंशी की ही तरह ललिता कश्यप ने भी जनहित के लिए कार्य करने की बात कही है।