LIVE UPDATE
Chhattisgarhcrime

SSP ने किया अलर्ट- एसआईआर के नाम पर सक्रिय साइबर ठग, ओटीपी लेकर कर सकते हैं बड़ा फ्रॉड

सूरजपुर।छत्तीसगढ़ राज्य सहित सूरजपुर जिले में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) का काम जारी है। इसी प्रक्रिया की आड़ में साइबर ठग सक्रिय हो गए है। जो लोगों के मोबाइल नंबर और ओटीपी का दुरुपयोग कर ऑनलाइन धोखाधड़ी को अंजाम देने की कोशिश कर सकते हैं। इसको लेकर डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर  प्रशांत कुमार ठाकुर ने नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण सुरक्षा अलर्ट जारी किया है।

एसएसपी ने बताया कि एसआईआर फॉर्म भरने के नाम पर यदि किसी अज्ञात व्यक्ति का फोन आए और वह आपके मोबाइल पर आए ओटीपी की मांग करे, तो तुरंत मना कर दें। कॉल करने वाले को स्पष्ट कहे मैं कार्यालय जाकर या अपने बीएलओ से संपर्क करूंगा। यदि फोन करने वाला व्यक्ति दबाव बनाए, धमकाए या ओटीपी बताने के लिए जोर दे, तो बिना देर किए नजदीकी पुलिस थाना या साइबर सेल में सूचना दें।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि एसआईआर प्रक्रिया में मोबाइल नंबर देना पूरी तरह सुरक्षित है, लेकिन कुछ साइबर अपराधी इसी का फायदा उठाने की कोशिश कर सकते हैं। सबसे महत्वपूर्ण बात, बीएलओ फॉर्म भरने में किसी भी प्रकार के ओटीपी की आवश्यकता नहीं होती। कोई भी अधिकारी, कर्मचारी या बीएलओ कभी भी ओटीपी नहीं मांगता। अतः ओटीपी मांगने वाला व्यक्ति निश्चित रूप से धोखाधड़ी की नीयत से ऐसा करता है।

डीआईजी व एसएसपी ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा सतर्क रहें किसी भी अज्ञात व्यक्ति के साथ ओटीपी साझा न करें। थोड़ी सी लापरवाही बड़ा साइबर फ्रॉड बन सकती है।

Chief Editor

छत्तीसगढ़ के ऐसे पत्रकार, जिन्होने पत्रकारिता के सभी क्षेत्रों में काम किया 1984 में ग्रामीण क्षेत्र से संवाददाता के रूप में काम शुरू किया। 1986 में बिलासपुर के दैनिक लोकस्वर में उपसंपादक बन गए। 1987 से 2000 तक दिल्ली इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप के राष्ट्रीय अखबार जनसत्ता में बिलासपुर संभाग के संवाददाता के रूप में सेवाएं दीं। 1991 में नवभारत बिलासपुर में उपसंपादक बने और 2003 तक सेवाएं दी। इस दौरान राजनैतिक विश्लेषण के साथ ही कई चुनावों में समीक्षा की।1991 में आकाशवाणी बिलासपुर में एनाउँसर-कम्पियर के रूप में सेवाएं दी और 2002 में दूरदर्शन के लिए स्थानीय साहित्यकारों के विशेष इंटरव्यू तैयार किए ।1996 में बीबीसी को भी समाचार के रूप में सहयोग किया। 2003 में सहारा समय रायपुर में सीनियर रिपोर्टर बने। 2005 में दैनिक हरिभूमि बिलासपुर संस्करण के स्थानीय संपादक बने। 2009 से स्वतंत्र पत्रकार के रूप में बिलासपुर के स्थानीय न्यूज चैनल ग्रैण्ड के संपादक की जिम्मेदारी निभाते रहे । छत्तीसगढ़ और स्थानीय खबरों के लिए www.cgwall.com वेब पोर्टल शुरू किया। इस तरह अखबार, रेडियो , टीवी और अब वेबमीडिया में काम करते हुए मीडिया के सभी क्षेत्रों में अपनी अलग पहचान बनाई है।
Back to top button
close