BilaspurChhattisgarh

भारी भरकम गांजा की खेप बरामद…पुलिस की बड़ी कार्रवाई…गिरफ्तार आरोपी ने बताया..मजदूरी में ओडिशा से लेकर आए

गांजा तस्करी में शामिल फरार दूसरे आरोपी की तलाश

बिलासपुर—सरकन्डा पुलिस ने ओडिशा से मजदूरी में गांजा की बड़ी खेप लेकर पहुंचे आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम कोटा निवासी विकास वर्मा है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि ओडिशा से गांजा लाने का काम मजदूरी में किया है। इसके लिए उसे पैसे मिले हैं। पुलिस ने पूछताछ कर आरोपी को मोटरसायकल और गांजा के साथ गिरफ्तार करने के बाद एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल दाखिल कराया है। 
 सरकन्डा और यातायात पुलिस ने सरकन्डा स्थित अजाक थाना के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि दो व्यक्ति कार्टून में गांजा रखकर उड़िसा से कोटा की तरफ जा रहे हैं। पुलिस ने बताए गए हुलिए के अनुसार आने जाने वालों पर नजर बनाकर रखा। इसी दौरान होण्डा साईन मोटर सायकल क्रमांक सीजी 10 बी डब्ल्यू 9342 पर सवार दो व्यक्ति आते हुए नजर आए। पुलिस को देखते ही मोटर सायकल के पीछे बैठा व्यक्ति कूदकर फरार हो गया। पुलिस ने भागने से पहले  मोटर सायकल चालक को धर दबोचा।
तलाशी के दौरान कार्टून से सात पैकेट गांजा बरामद किया गया। इसके अलावा तीन पैकेट गांजा मोटर सायकल की सीट के नीचे से जब्त किया गया। इस तरह पुलिस ने करीब 10 किलो 700 ग्राम गांजा जब्त किया। बरामद गांजा की कीमत करीब 150000रूपयों से अधिक है।
पूछताछ के दौरान आरोपी मोटरसायकल चालक ने अपना नाम कोटा गनियारी निवासी विकास  वर्मा बताया। आरोपी ने बताया कि जब्त गांजा अपने साथी समीर वर्मा के साथ उड़िसा से  ला रहा है। संदीप वर्मा ने जानकारी दिया कि इसके पहले भी गांजा लाने के लिए मजदूरी में उसे 2000 रूपए मिले हैं। विधिवत गिरफ्तार कर आरोपी संदीप वर्मा को जेल दाखिल कराया गया है। फरार आरोपी समीर वर्मा की पतासाजी की जा रही है।

Back to top button
close