CG NEWS:वृध्दाश्रम में मनाई गई होली,श्रीसूर्या-पुष्पा फाउंडेशन के सदस्यों ने किया सेवा कार्य

CG NEWS:बिलासपुर ।होली मिलन सुवानी वृद्धाश्रम जोरापारा सरकंडा में फाग गीत के गायन पर आश्रम के वृध्द जमकर नाचे एवं झूमें।वृध्दों को शाल,फल ,साड़ियों का वितरण भी किया।
श्री सूर्या पुष्पा फाउंडेशन के द्वारा यह जोरापारा सरकंडा में उक्त आयोजन किया गया।इसमें संस्था के सभी सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।वृध्दाश्रम के बुजर्ग महिलाएं और पुरुषों के द्वारा जमकर होली भी खेली गई और सभी के चेहरों पर हर्बल गुलाल,रंग का टीका लगाकर सदस्यों ने उनसे आशिर्वाद लिया। इसके बाद सभी को नास्ता, शाल, साड़ी’,फल भेंट किया गया।
फाउंडेशन के डॉयरेक्टर गौरव शुक्ला की पहल पर विगत 3 साल से लगातार अलग-अलग सेवाकार्य कर समाज में जागरूकता लाने का प्रयास किया जा रहा है।उनका कहना है कि एकता में बहुत ताकत है, जब वह आए थे तो अकेले थे और आज उनके साथ पूरे छत्तीसगढ़ में 1000 से1500 लोग हैं जिनके साथ मिलकर निस्वार्थ भाव से सेवा कार्य किया जा रहा है। भविष्य में लोगों को रोजगार मुहैया कराना भी फाउंडेशन का उद्देश्य रहेगा।हमारा 3 साल का सफर पूरा हो गया है जिसमें अलग-अलग सामाजिक कार्यों में 3000 से ज्यादा सेवा का सामाजिक कार्य हो चुका है।आगे छत्तीसगढ़ में विभिन्न सामाजिक कार्यों पर फोकस करेंगे एवं महिला सशक्तिकरण की दिशा में नारी शक्ति टीम भी गठित कर दी गई है, जिसकी शहरी प्रेसिडेंट आमना राजगीर, ग्रामीण प्रेसिडेंट जया साहू हैं।इनके द्वारा महिला टीम गठित करके महिलाओं पर विशेष ध्यान रखते हुए उनके उत्थान की दिशा में काम लगातार जारी है।फाउंडेशन के द्वारा स्कूल के बच्चों को गुड टच ,बेड टच के बारे में भी जानकारी दी जा रही है।भविष्य में नशा मुक्ति केंद्र , वृद्धाश्रम, ब्लड बैंक खोलने का भी विचार है।
आज के कार्यकम में जो अन्य पदाधिकारी शामिल हुए उनके नाम कमलेश गुप्ता,रानी साहू आमना राजगीर ,जया साहू ,राघव साहू , सूरज साहू ,टिकेश्वर साव धर्मेंश बंजारे , चंद्रकाता राजगीर , संगीता तिवारी शामिल रहे हैं। सुवानी वृद्धाश्रम के संस्थापक श्याम तिवारी, सरिता सिंह( राधा) इस अवसर पर मौजूद थे।