Bilaspur

अवैध शराब कारोबार पर सख्ती: पुलिस कार्रवाई में 4 तस्कर गिरफ्तार..भारी मात्रा में महुआ शराब जब्त

बिलासपुर…. जिले में अवैध महुआ शराब के निर्माण, परिवहन और बिक्री पर रोक लगाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशानुसार थाना पचपेड़ी और थाना कोटा की पुलिस टीमों ने संयुक्त रूप से प्रभावी अभियान चलाया। क्षेत्र में नशे से संबंधित अपराधों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया  है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 137 लीटर अवैध महुआ शराब और एक स्कूटी जप्त किया है। आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा है।

थाना पचपेड़ी की कार्रवाई

थाना पचपेड़ी पुलिस को ग्राम केवटाडीह टांगर से मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि धनसाय यादव अवैध रूप से महुआ शराब बिक्री कर रहा है। सूचना पर थाना प्रभारी ने टीम बनाकर मौके पर धावा बोला ।पचपेड़ी के निर्देशन में अलग टीम बनाकर मौके पर दबिश दी गई। आरोपी के कब्जे से 7 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त कर उसे गिरफ्तार न्यायालय के हवाले किया है।

थाना कोटा की कार्रवाई

थाना कोटा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम खरगहना पथर्रा मोड़ से स्कूटी में अवैध शराब परिवहन किया जा रहा है। ग्राम खरगहनी नहर पुल के पास भारी मात्रा में हाथ भट्टी की शराब छिपाकर बिक्री हेतु रखी गई है। सूचना पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा कार्रवाई की गई। पुलिस ने आरोपी राहुल लोनिया और दीपक लुनिया के कब्जे से 50 लीटर अवैध शराब बरामद किया। इसके अलावा स्कूटी को भी जप्त किया है। इसी तरह नरोत्तम साहू के कब्जे से 80 लीटर महुआ शराब के साथ कुल 130 लीटर शराब कब्जे में लिया।तीनों आरोपियों को आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया  है।

Back to top button