वोट चोरी रोकने देशभर में अभियान”: दीपक बैज का भाजपा और चुनाव आयोग पर हमला, 9 सितंबर को पायलट करेंगे विशाल आमसभा को संबोधित

बिलासपुर…प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने रविवार को बिलासपुर स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में पत्रकारवार्ता आयोजित कर भाजपा और चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि “वोट चोरी” केवल बिहार तक सीमित नहीं है, बल्कि छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, महाराष्ट्र सहित देशभर में यह समस्या फैल चुकी है। इसे लेकर कांग्रेस ने “वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान” शुरू किया है ताकि आम जनता को जागरूक किया जा सके। उन्होंने कहा, “हम सत्य को तथ्यों के साथ मीडिया के सामने रखेंगे, भले ही प्रशासन इसे दबाने की कोशिश करे।”
बैज ने आरोप लगाया कि कर्नाटक और महाराष्ट्र में बड़े पैमाने पर मतदाता सूची में गड़बड़ियां हुई हैं। “ऐसा कौन सा पता है, जिसमें 100-100 लोग रहते हैं? जीरो मकान नंबर, एक ही व्यक्ति चार राज्यों में वोट डाल रहा है। छह महीने की मेहनत के बाद हमारे नेता राहुल गांधी ने चुनाव आयोग और भाजपा गठबंधन की पोल खोली है,” उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग से पोलिंग बूथ का वीडियो फुटेज साझा करने की मांग की और सवाल उठाया कि यदि तकनीक उपलब्ध है तो वीडियो फुटेज को सुरक्षित क्यों नहीं रखा जाता।
कटाक्ष करते हुए बैज ने कहा कि माँ सबकी समान होती है। चाहे वह प्रधानमंत्री हों या समान्य आदमी। भारतीय जनता पार्टी नेताओं के इस बात का ध्यान रखना होगा। उन्होंने भाजपा द्वारा व्यक्तिगत हमले किए जाने की निंदा की। यह भी कहा कि “मोदी ने गुजरात में रहते हुए कांग्रेस नेताओं के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया, यह रिकॉर्डेड है।”
धर्मांतरण के आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए बैज ने कहा कि “धर्मांतरण के नाम पर निर्दोषों को फंसाया गया है। भाजपा दोहरे मानदंड अपना रही है – एक तरफ प्रेम, दूसरी तरफ नफरत। उनके दो विधायक ईसाई समुदाय से हैं, तो यह सवाल खड़ा होता है कि उनकी राजनीति में दोहरी नीति क्यों अपनाई जा रही है।” इसी दौरान उन्होंने केरल के नन की चर्चा की।
बैज ने भाजपा नेताओं की आलोचना करते हुए कहा कि किसानों की समस्याओं, युवाओं की बेरोजगारी, स्कूल बंद होने और बाढ़ पीड़ितों की उपेक्षा जैसे मुद्दों पर ध्यान नहीं दे रहे, बल्कि नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं। यह समय विकास और सेवा का है, न कि राजनीति का।”
ईडी, सीबीआई और अन्य एजेंसियों की कार्रवाई पर उन्होंने कहा, “हम इन एजेंसियों से डरते नहीं हैं। ये सिर्फ राजनीतिक हथकंडे हैं, भाजपा उनका इस्तेमाल कर रही है।”
नेतृत्व परिवर्तन पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए बैज ने कहा, “यह आलाकमान का विषय है। अभी तीन साल बाकी हैं। हमारे नेता खड़गे ने कलेक्टिव लीडरशिप से लड़ाई लड़ने का निर्देश दिया है।”
बैज ने आगामी कार्यक्रम की जानकारी देते हुए ऐलान किया कि 9 सितंबर को बिलासपुर में विशाल आमसभा आयोजित की जाएगी।, कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता सचिन पायलट मुख्य वक्ता होंगे। इसके अलावा भूपेश बघेल, डॉ. चरणदास महंत, अटल श्रीवास्तव, शैलेष पांडे, विजय केशरवानी, रश्मी आशिष सिंह,दिलीप लहरिया समेत प्रदेश के दिग्गज नेता शामिल होंगे। सभा एसआईआर और वोट चोरी के मुद्दे को केंद्र में रखकर आयोजित की जा रही है।
बैज ने बताया कि, “हमारी लड़ाई किसी एजेंसी से नहीं, भाजपा की सत्ता और उनके लोकतंत्र विरोधी एजेंडे से है। जनता जागरूक होगी, तभी लोकतंत्र मजबूत रहेगा।”