एसआईआर पर जनहित की बात: कांग्रेस नेताओं की आज बिलासपुर में पत्रकारवार्ता”.. नौ सितंबर को सचिन पायलट करेंगे विशाल आम सभा को संबोधित

बिलासपुर…जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशवानी ने बताया कि बिहार में एफआईआर से जुड़े विवाद को लेकर देशभर में राजनीतिक बहस तेज है। इसी मुद्दे को लेकर छत्तीसगढ़ में भी जनहित से जुड़े सवालों पर चर्चा की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज, एआईसीसी सचिव व छत्तीसगढ़ प्रभारी विजय जांगिड तथा एआईसीसी सचिव व विधायक देवेंद्र यादव की उपस्थिति में पत्रकारवार्ता आयोजित की जाएगी।
विजय केशव ने बताया कि 9 सितंबर को “वोट चोर गद्दी छोड़” अभियान के तहत राष्ट्रीय नेता सचिन पायलट की अगुवाई में होने वाली आमसभा को लेकर विस्तार से जानकारी दी जाएगी। साथ ही एफआईआर जैसे जनहित से जुड़े मुद्दों पर चर्चा कर जनता की आवाज़ को मजबूती दी जाएगी।
विजय केशवानी ने कहा कि पत्रकार वार्ता का कार्यक्रम 8 सितंबर सोमवार को दोपहर 2 बजे, बिलासपुर कांग्रेस भवन में आयोजित किया जाएगा। पत्रकार वार्ता में प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दीप बैज न केवल सवालों का जवाब देंगे। बल्कि और कांग्रेस लोकतांत्रिक मूल्यों, पारदर्शिता और जनता के अधिकारों को लेकर अपनी बातों को भी रखेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि लोकतंत्र में पत्रकारों की भूमिका बहुत आम होती है। पत्रकारों के माध्यम से जनता की युवा जनता के बीच पहुँचाने का प्रयास किया जाएगा।