CG News- पढाई के दबाव में छात्र ने स्कूल से लौट की खुदकुशी!

CG News/दल्लीराजहरा। Chhattisgarh के Balod में पढऩे वाले 14 साल के छात्र ने school से लौट कर घर में फांसी लगाकर जान दे दी। बच्चे ने ऐसा आत्मघाती कदम क्यों उठाया और इसके पीछे का कारण क्या था। इसकी मुख्य जानकारी अभी नहीं मिल पाई है, लेकिन प्रथम दृष्टया पढ़ाई का दबाव दिखाई पड़ रहा है।
CG News/मीडिया रिपोर्ट अनुसार नाबालिग छात्र के पिता गवर्नमेंट school में हेड मास्टर है। घटना बालोद के कोतवाली थाना क्षेत्र की है।
CG News/जानकारी के मुताबिक, सोमवार को 14 वर्षीय बेटे को पिता सुबह आठ बजे स्कूल छोडऩे गये थे। छात्र 8वीं में पढ़ाई कर रहा था। दोपहर दो बजे छुट्टी होने के बाद छात्र school से घर लौटा और खाना खाकर अपने कमरे में चला गया। शाम छह बजे छात्र के पिता लौटे तो कमरा अंदर से बंद था। खिडक़ी से देखने पर शव फंदे से लटका हुआ मिला।
CG News/मीडिया रिपोर्ट अनुसार घटना के बाद परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पूछताछ में पिता ने पुलिस को बताया कि घटना से पहले बच्चे के स्कूल से टीचर का फोन आया था। इस दौरान टीचर ने उन्हें कहा कि आपका बच्चा पढ़ाई में बहुत कमजोर है, ध्यान दीजिए।
शायद इसी बात से उनका बेटा परेशान था। हेड मास्टर पिता ने अपने बच्चे की मौत मामले में जांच की मांग की है। साथ ही दोषी व्यक्ति पर कड़ी कारवाई की मांग भी पुलिस से की है।
मृतक छात्र के पिता आसिफ रिजवी सरकारी स्कूल में हेड मास्टर है। उमरादाह के ब्लेज एकेडमी में उनका बड़ा बेटा 8वीं में पढ़ाई कर रहा था। छोटा बेटा भी इसी स्कूल में पढ़ाई कर रहा है। फिलहाल बच्चे ने आत्महत्या क्यों की, इसकी जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।