Bilaspur

चमचे, वोट चोरी और राष्ट्रीय विवाद!…डॉ. चरणदास ने मचाया राजनीतिक तूफान… बतायी यह बात

बिलासपुर। नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने पत्रकारवार्ता में बताया कि सचिन पायलट 09 सितंबर को बिलासपुर आ रहे हैं।

राहुल गांधी जी द्वारा प्रारंभ किए गए “वोट चोर गद्दी छोड़” कार्यक्रम को प्रदेश में कांग्रेसजनों तक प्रभावी बनाने के लिए प्रदेश स्तरीय रैली और सभा आयोजित की जा रही है।

महंत ने बताया कि बस्तर में नवाखाई कार्यक्रम के कारण दीपक बैज यहां नहीं आ पाए, और भूपेश बघेल एवं टी.एस. सिंहदेव बाहर होने के कारण वे उनका प्रतिनिधित्व करने आए हैं।

जब उनसे पूछा गया कि क्या छत्तीसगढ़ में भी गड़बड़ी हुई है इसलिए बिलासपुर का चयन किया गया, तो महंत ने कहा कि बिलासपुर से वोट चोर गद्दी छोड़ यात्रा निकाली जाएगी।

बिलासपुर का चयन प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के मन में था। उन्होंने बताया कि पिछली बार बिलासपुर में संविधान बचाया यात्रा नहीं की जा सकी थी।

महंत से पूछा गया कि आपने अपने-अपने चमचों को समझाने के लिए कहा था, क्या जिलाध्यक्षों, प्रदेश अध्यक्ष सबके अपने-अपने चमचे हैं? उन्होंने उत्तर दिया कि कार्यकर्ता और चमचों में जमीन और आसमान का अंतर है।

कार्यकर्ता जमीन में काम करता है, पार्टी और क्षेत्र के गरीब लोगों के लिए काम करता है। मगर जो चमचे हैं उनके पैर जमीन पर नहीं रहते, और वे अपने स्वार्थ के लिए नेता को गलती करवाते हैं। चमचा केवल अपने स्वार्थ में गलत काम करता है।

उनसे यह भी पूछा गया कि क्या वे अपने आसपास काम करने वाले चमचों को समझते हैं? महंत ने कहा, “हां, मैं समझता हूँ।”

जब पूछा गया कि पार्टी अगर हारती है या नेता हार जाता है तो ऐसे लोग बीजेपी या दूसरी पार्टी चले जाते हैं, इस पर क्या कहेंगे? महंत ने कहा कि यही लोग चमचों की श्रेणी में आते हैं।

कई बार ये चमचे अपने नेता को भी हराने में लग जाते हैं, और जहां उनका स्वार्थ सिद्ध नहीं होता, वहां पार्टी छोड़ देते हैं। ऐसे चमचों से कांग्रेस का कोई लेना-देना नहीं है, केवल मेहनती कार्यकर्ताओं से मतलब है। उन्होंने सलाह दी कि चमचों की सलाह मत ली जाए।

महंत से यह भी सवाल पूछा गया कि पार्टी में कार्यकर्ताओं से ज्यादा चमचे हो गए हैं क्या इस वजह से कांग्रेस लगातार हार रही है?

उन्होंने कहा कि जैसे सांप-बिच्छू की संख्या ज्यादा हो तो खतरा बढ़ जाता है, उसी तरह पार्टी में चमचों की भी संख्या ज्यादा होने लगी है।

भाजपा द्वारा आरोप लगाए जाने पर कि कांग्रेस की 05 साल की सरकार भी चोरी से बनी थी, महंत ने कहा कि हमारी सरकार मतदाताओं के सहयोग से बनी थी।

पिछली 15 साल में भाजपा ने प्रदेश में लूटपाट की, व्यापारियों को ठगा, नौजवानों को नौकरी नहीं दी और जनता को काम नहीं मिला। यही आक्रोश कांग्रेस की सरकार बनाने का कारण बना।

जब उनसे पूछा गया कि अगर आप नहीं जीते तो वोट चोरी वाली बात करते हैं, जीत जाएंगे तो वोट चोरी नहीं हुआ क्या? महंत ने कहा कि विधानसभा चुनाव में लगभग 44 सीटों में आखिरी घंटे में वोट चोर बने हैं या कम वोट से हार हुई है, यह उसी श्रेणी में आता है।

इसे लेकर हाईकोर्ट क्यों नहीं जाया जा रहा, वोट चोरी और मंत्रिमंडल के मामलों में क्या कहना है? महंत ने कहा कि संविधान की धारा 164(A) के अनुसार किसी राज्य में 15% से ज्यादा मंत्री नहीं हो सकते। इससे पहले संसदीय सचिव मामले में हाईकोर्ट ने कहा था कि 13 से ज्यादा नहीं होंगे। इसलिए साढे 13 को 14 बनाना असंवैधानिक है। यह भाजपा द्वारा संविधान की अवहेलना है।

ईवीएम और वोट चोरी के सवाल पर महंत ने कहा कि ईवीएम के जरिए वोट बदल दिए जाते हैं और हमारे अधिकार छीने जाते हैं। हम चाहते हैं कि चुनाव मतपत्र से हों।

वोट चोरी कौन कर रहा है? महंत ने स्पष्ट किया कि वोट चोरी वही कर रहा है, जिसे इसका फायदा होता है। उन्होंने कहा कि भाजपा वोट चोरी कर रही है।

इलेक्शन कमीशन को मानने के सवाल पर महंत ने कहा कि आयोग हमारी बात नहीं सुन रहा, प्रमाण देने के बावजूद महाराष्ट्र के वोटर लिस्ट की मांग नहीं पूरी की जा रही।

प्रधानमंत्री के बारे में पूछा गया कि उनके मंच से गाली हुई या बिहार बंद का आयोजन अशोभनीय नहीं है? महंत ने कहा कि प्रधानमंत्री की मां को राहुल गांधी ने गाली नहीं दी। मंच पर किसी व्यक्ति ने गाली दी, जिसे पकड़ लिया गया।

हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस द्वारा खस्ताहाल सड़कों पर सरकार को फटकारने पर कहा गया कि यह सिर्फ छत्तीसगढ़ में नहीं हो रहा, बल्कि हर जगह हाईकोर्ट जनहित में संज्ञान ले रहे हैं। इसका मतलब भाजपा सरकार जनहित में काम नहीं कर रही है।

माननीय मुख्यमंत्री की विदेश यात्रा पर सवाल पर महंत ने कहा कि विदेशी दौरे का भव्य स्वागत हुआ, लेकिन कितने निवेश या राशि लेकर आए, यह देखने वाली बात है।

जीएसटी के सवाल पर महंत ने कहा कि पहले राहुल गांधी ने विरोध किया था, अब BJP अपने बताए हुए रास्ते पर चल रही है।

रायपुर से ड्रग पेडलर नव्या मलिक के मामले में महंत ने कहा कि ड्रग्स तेजी से फैल रहे हैं, बाजारों, क्लबों और गांवों में टैबलेट सस्ते दाम में मिल रहे हैं। भाजपा सरकार इस पर कार्रवाई नहीं कर रही।

रविंद्र चौबे के बयान पर कि भूपेश बघेल के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा, महंत ने कहा कि सभी एकजुट होकर सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे।

Back to top button