Big news

प्राथमिक शाला बेल्दो के प्रधान पाठक निलंबित

उत्तर बस्तर कांकेर/ जिले के दुर्गूकोंदल विकासखण्ड की शाला प्राथमिक शाला बेल्दो के प्रधान पाठक श्री हेमलाल कोमा को जिला शिक्षा अधिकारी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

जारी निलंबन आदेश में उल्लेख किया गया है कि उक्त प्रधान पाठक द्वारा शराब सेवन कर खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में उपस्थित रहने की पुष्टि संबंधित खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा की गई थी।

तत्संबंध में बीईओ दुर्गूकोंदल से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर जिला शिक्षा अधिकारी ने उक्त कृत्य को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 के उप नियम 1, 2, 3 के प्रतिकूल होने पर कदाचरण की श्रेणी में मानते हुए छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 के अंतर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

निलंबन अवधि के दौरान उनका मुख्यालय खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय कोयलीबेड़ा नियत किया गया है। निलंबन अवधि में श्री कोमा को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।

Back to top button