BilaspurChhattisgarh
आबकारी टीम का 13 अलग अलग ठिकानों पर धावा…13 आरोपी गिरफ्तार…100 लीटर महुआ शराब,26 सौ किलो लहान जब्त
आबकारी कार्रवाई में 13 ठिकानों से 13 आरोपी गिरफ्तार

Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
बिलासपुर—आबकारी टीम ने बड़ी कार्रवाई कर 13 अलग अलग ठिकानों पर धावा बोला। कार्रवाई के दौरान आबकारी टीम ने कुल 13 अलग अलग मामलों में कुल 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। टीम ने इस दौरान भारी मात्रा में शराब के साथ लहान बरामद किया है। बरामद लहान और शराब को तत्काल नष्ट भी कर दिया है।
कलेक्टर अवनीश शरण के आदेश पर आबकारी टीम ने टीम बनाकर 13 अलग अलग ठिकानों पर धावा बोला है। मामले में आबकारी सहायक उपायुक्त नवनीत तिवारी ने बताया कि कलेक्टर ने एक दिन पहले बैठक लेकर कोचियों के खिलाफ सख्त अभियान चलाने का आदेश दिया। इसी क्रम में आबकारी टीम ने अलग अलग टीम बनाकर तखपुर क्षेत्र के ग्राम बेलसरी बेलसरी, सकरी, गनियारी मूर्तिपारा तेंदुआ कठमुंडा क्षेत्र में धावा बोला। सभी जगह पकड़े गए कोचियों के खिलाफ आबकारी की अलग अलग धाराओं में अपराध दर्ज किया गया है।
टीम की अगुवाई कर रही सहायक आबकारी अधिकारी कल्पना राठौर ने बताया कि वृत के अलग अलग गांव में टीम ने कुल 13 ठिकानों पर धावा बोला। जगह जगह शराब बनाने और बिक्री का मामला पाया गया। इस दौरान अलग अलग ठिकानों से करीब 100 लीटर देशी महुआ शराब जब्त किया गया।इस दौरान टीम ने 26 सौ किलोग्राम से अधिक मात्रा में लहान भी बरामद किया। बरामद शराब और लहान को कलेक्टर आदेश पर तत्काल नष्ट किया गया। साथ शराब बनाने का सामान कब्जे में लिया है।
कल्पना राठौर ने बताया कि गिरफ्तार 13 आरोपियों में से तीन के खिलाफ अजमानतीय प्रकरण कायम किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों का नाम राजेश कोसले,कुमार कोसले,राजेंद्र खांडे,दिलहरण सूर्यवंशी,राम दुलार सूर्यवंशी,संतोषी वर्मा ,संजय वर्मा अजय गहवाई ,मुकुंद गोड़, मनोज साहू, संजय सिंह ,श्रवण सिंह ,झगलू सिंह है। सभी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) 59(क) के अलावा अन्य धाराओं के तहत प्रकरण कायम हुआ है