Rajasthan University: LLM में सीट बढ़ने का आदेश जारी नहीं, प्रवेश अटका

Rajasthan University।जयपुर: राजस्थान विश्वविद्यालय (आरयू) में LLM पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने के इच्छुक विद्यार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
Rajasthan University।विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा LLM की 35 सीटें बढ़ाने की घोषणा के बावजूद, इसका आधिकारिक आदेश अब तक विधि विभाग को नहीं मिला है।
इस वजह से प्रतीक्षा सूची (waiting list) में शामिल विद्यार्थियों का प्रवेश अटक गया है।
छात्र नेता देव पलसानिया के अनुसार, विश्वविद्यालय प्रशासन ने अतिरिक्त विद्यार्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन तो कर लिया है, लेकिन प्रवेश अब तक नहीं दिया गया है।
विधि विभाग की हेड डॉ. संजुला धानिया ने बताया कि एकेडमिक काउंसिल से सीट बढ़ाने की स्वीकृति मिल गई है, लेकिन प्रशासन की ओर से आदेश नहीं आया है।
उन्होंने आश्वस्त किया कि जैसे ही आदेश मिलेगा, बढ़ी हुई सीटों पर भी प्रवेश प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। LLM में 20 सीटें और LLM एचएनआर में 15 सीटें बढ़नी थीं, जिसके बाद LLM जनरल में सीटों की संख्या 75 से बढ़कर 90 और LLM एचएनआर में 40 से बढ़कर 60 हो जाएगी।