ChhattisgarhEducation

CG NEWS:शिक्षा विभाग में अफसरों का ट्रांसफर, कई DEO भी बदले , देखिए पूरी लिस्ट

CG NEWS:रायपुर । स्कूल शिक्षा विभाग ने कुछ अफसरों के तबादले किए हैं। जिसमें नए जिला शिक्षा अधिकारी की भी पदस्थापना की गई है।

स्कूल शिक्षा विभाग में तबादले हुए हैं  ।सूरजपुर की जिला शिक्षा अधिकारी भारती वर्मा पर युक्तियुक्तकरण में हुई गड़बड़ी के आरोप लगे थे । साथ ही लगता है कि उन्हे  अपनी कार्यशैली की वजह से हटाया गया  है । अजय मिश्रा सूरजपुर के अब नए जिला शिक्षा अधिकारी होंगे। इसके अलावा हेमंत उपाध्याय को दुर्ग का संभागीय संयुक्त संचालक स्कूल शिक्षा बनाया गया है। इसके अलावा बेमेतरा और धमतरी के भी जिला शिक्षा अधिकारी बदले गए हैं।

Back to top button