Chhattisgarh

स्कूल में ध्वजारोहण, देशभक्ति गीतों और नारों से गूंजा माहौल

रामानुजगंज (पृथ्वी लाल केशरी)।..79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर साई बाबा पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय पर्व बड़े उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। संस्था प्रमुख मनोज कुमार ने ध्वजारोहण कर सलामी ली, जिसके बाद छात्राओं ने सामूहिक रूप से राष्ट्रगान प्रस्तुत किया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती और भारत माता के चित्र पर धूप-दीप प्रज्वलित कर की गई। छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीतों की मनमोहक प्रस्तुति दी और भारत माता की जय के नारों से पूरा विद्यालय परिसर गूंज उठा। सभी विद्यार्थियों ने ध्वज को सलामी देकर देश के प्रति सम्मान व्यक्त किया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से कन्हैया लाल अग्रवाल, चंदा सिंह, अरुण कुमार केशरी, जयप्रकाश गुप्ता, शैलेष कुमार गुप्ता, अश्वनी गुप्ता, धर्म प्रकाश केशरी, नगर पालिका नेता प्रतिपक्ष प्रतीक सिंह सहित कई अतिथियों ने शिरकत की। उन्होंने देशभक्ति और राष्ट्रनिर्माण के विषय में प्रेरक विचार साझा किए।

बड़ी संख्या में उपस्थित अभिभावकों ने बच्चों की प्रतिभा और प्रस्तुति की सराहना की। कार्यक्रम का सफल संचालन डा. राकेश कुमार गुप्ता ने किया।

Back to top button