Chhattisgarh

79वां स्वतंत्रता दिवस: शहीद परिजनों का सम्मान, परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रम रहे आकर्षण का केंद्र

बलरामपुर (पृथ्वी लाल केशरी)…जिले में 79वां स्वतंत्रता दिवस गरिमामय माहौल और देशभक्ति के जज़्बे के साथ मनाया गया। जिला मुख्यालय पुलिस लाइन ग्राउंड में आयोजित मुख्य समारोह में सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का संदेश वाचन किया। तिरंगे के साथ रंग-बिरंगे गुब्बारे और शांति के प्रतीक श्वेत कपोत आकाश में छोड़े गए।

परेड में दिखा अनुशासन और जोश

सीनियर और जूनियर वर्ग की विभिन्न टुकड़ियों ने देशभक्ति की धुनों पर कदमताल करते हुए आकर्षक मार्चपास्ट किया। सीनियर वर्ग में जिला पुलिस बल (पुरुष) ने प्रथम, महिला पुलिस बल ने द्वितीय और छग सशस्त्र बल 12वीं वाहिनी ने तृतीय स्थान हासिल किया। जूनियर वर्ग में सरस्वती शिशु मंदिर बलरामपुर ने पहला स्थान पाया।

शहीद परिवारों को नमन

मुख्य अतिथि ने श्रीलंका शांति सेना, नक्सल मुठभेड़ और सीमाई क्षेत्र में शहीद हुए 7 वीर सपूतों के परिजनों को साल व श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों में झलकी एकता 

स्कूली बच्चों ने देशभक्ति गीत, लोकनृत्य, झांसी की रानी, वीर शिवाजी और छत्तीसगढ़ की रजत जयंती थीम पर शानदार प्रस्तुतियां दीं। सांस्कृतिक कार्यक्रम में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय रामानुजगंज को प्रथम स्थान मिला।

अधिकारियों-कर्मचारियों को सम्मान

मुख्य अतिथि ने 66 उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और सभी को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई। कार्यक्रम का समापन पौधरोपण के साथ हुआ।

कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष हीरामुनी निकुंज, रेड क्रॉस अध्यक्ष ओमप्रकाश जायसवाल, वनमंडलाधिकारी आलोक वाजपेयी, सीईओ नयनतारा सिंह तोमर सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी, शिक्षक और नागरिक उपस्थित रहे।

Back to top button
JojobetJojobetCasibomCasibomCasibom Giriş
close