Chhattisgarh

गृहमंत्री के शहर में आज़ादी के जश्न पर बवाल.. झंडाबंधन के दौरान लात घूसों की बौछार…देखती रह गयी पुलिस

कवर्धा…आज़ादी के अमृत महोत्सव पर कवर्धा में आयोजित मुख्य समारोह के दौरान अचानक माहौल बिगड़ गया। झंडावंदन के बाद दो गुटों में कहासुनी ने मारपीट का रूप ले लिया, जिससे अफरा-तफरी मच गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, देखते-ही-देखते धक्का-मुक्की और लात-घूंसे चलने लगे। महिलाएं और बच्चे घबराकर इधर-उधर भागने लगे। उस समय समारोह स्थल पर पुलिस के बड़े अफसरों समेत भारी सुरक्षा बल मौजूद था, लेकिन पुलिसकर्मी स्थिति को काबू करने में देर करते दिखे।

स्थानीय लोगों ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए। एक नागरिक ने तंज कसते हुए कहा—“अगर इतनी पुलिस मौजूद होने के बावजूद यह हो सकता है, तो आम दिनों में हम कितने सुरक्षित हैं, अंदाज़ा लगाइए।”

कवर्धा राज्य के गृहमंत्री का गृह जिला होने के कारण यह घटना कानून-व्यवस्था पर और भी गंभीर सवाल खड़े करती है। सोशल मीडिया पर लोग खुलकर लिख रहे हैं—“मिस्टर होम मिनिस्टर, आपके शहर में ये हाल है, तो पूरे राज्य की हालत क्या होगी!”

Back to top button