15 अगस्त से शुरू हो रहा Annual FASTag Pass: जानिए कीमत, नियम और आवेदन की पूरी प्रक्रिया
FASTag का बैलेंस और Annual Pass का भुगतान अलग-अलग माना जाता है। टोल टैक्स के लिए FASTag बैलेंस इस्तेमाल होता है, जबकि Annual Pass खरीदने के लिए आपको अलग से पेमेंट करनी होगी।

Annual FASTag Pass: देशभर में टोल टैक्स भुगतान को आसान बनाने के लिए सरकार ने Annual FASTag Pass की सुविधा शुरू कर दी है, जो 15 अगस्त से लागू होगी। इसकी कीमत 3,000 रुपये तय की गई है और यह एक साल के लिए वैध रहेगा।
यह सुविधा खासतौर पर उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो नियमित रूप से लंबी दूरी की यात्रा करते हैं और कई राज्यों से गुजरते हैं।
कई वाहन मालिक यह मान रहे हैं कि अगर उनके FASTag में पहले से 3,000 रुपये का बैलेंस है, तो उसी से Annual Pass खरीदा जा सकता है। लेकिन ऐसा संभव नहीं है।
FASTag का बैलेंस और Annual Pass का भुगतान अलग-अलग माना जाता है। टोल टैक्स के लिए FASTag बैलेंस इस्तेमाल होता है, जबकि Annual Pass खरीदने के लिए आपको अलग से पेमेंट करनी होगी।
Annual FASTag Pass :how to apply
Annual FASTag Pass के लिए आवेदन की प्रक्रिया भी पूरी तरह डिजिटल है। आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है—बस अपने मोबाइल पर ‘राजमार्ग यात्रा’ ऐप डाउनलोड करें या नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) की ऑफिशियल वेबसाइट nhai.gov.in पर जाकर आवेदन करें। यहां आपको अपने वाहन की जानकारी दर्ज करनी होगी और 3,000 रुपये का भुगतान करना होगा।
14 अगस्त से Annual Pass की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है और 15 अगस्त से यह एक्टिव हो जाएगा। इसके बाद आप पूरे साल अपने पास के जरिए टोल टैक्स का भुगतान कर सकेंगे, जिससे बार-बार भुगतान करने की झंझट खत्म हो जाएगी। वहीं, आपका FASTag बैलेंस पहले की तरह अन्य टोल प्लाजा पर इस्तेमाल किया जा सकेगा।