प्रधानमंत्री किसान सम्मान… बनारस से प्रधानमंत्री देंगे सौगात.. जिले के 1 लाख से अधिक किसानों को मिलेगा 23 करोड़

बिलासपुर…प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 2 अगस्त को वाराणसी उत्तरप्रदेश में आयोजित किसान सम्मेलन कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किश्त जारी करेंगे। इस मौके पर बिलासपुर जिले के 1,02,353 किसानों के बैंक खातों में 2-2 हजार रुपये प्रति किसान के हिसाब से कुल 23 करोड़ रुपये से अधिक की राशि अंतरित की जाएगी।
इस अवसर पर जिले में कृषि विज्ञान केंद्र, कोनी में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से प्रधानमंत्री के संबोधन और किश्त वितरण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसानों के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों की भी उपस्थिति रहेगी।
यह योजना किसानों को आर्थिक संबल प्रदान करने की दिशा में केंद्र सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है, जिससे सीधे तौर पर देशभर के करोड़ों किसान लाभान्वित हो रहे हैं।