Chhattisgarh

90 बोरी डोडा तस्करी का आरोपी गिरफ्तार.  कोलकाता में पकड़ाया आरोपी… छत्तीसगढ़ बना था ट्रांजिट प्वाइंट, मास्टरमाइंड गिरफ्त में

बलरामपुर-( पृथ्वी लाल केशरी)…बसंतपुर थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय डोडा तस्करी नेटवर्क से जुड़े एक आरोपी को पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से गिरफ्तार किया है। आरोपी उत्तम राय (41 वर्ष), निवासी उत्तर बकुलूर, थाना इंग्लिश बाजार, मालदा पश्चिम बंगाल को सलाखों के पीछे भेज दिया गया है।

यह गिरफ्तारी NDPS एक्ट की धारा 15(सी), 25, 29 के तहत दर्ज मामले अपराध क्रमांक 107/2025 के तहत की गई है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 8 जून 2025 को थाना वाड्रफनगर अंतर्गत आरटीओ बेरियर पर वाहन चेकिंग के दौरान एक ट्रक से भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ डोडा — कुल 90 बोरियों में भरा लगभग 14 क्विंटल 44 किलो ग्राम — जब्त किया गया था। इस मामले में मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था।

पूछताछ में यह खुलासा हुआ कि आरोपी वाहन चालक व स्वामी ने उक्त डोडा को झारखंड के लोहरदगा से लाकर पश्चिम बंगाल ले जाने की साजिश रची थी। इस ट्रक को रवाना करने में पश्चिम बंगाल निवासी उत्तम राय की बड़ी भूमिका थी, जो मोबाइल व अन्य माध्यमों से समन्वय कर रहा था।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए बलरामपुर पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग व सरगुजा रेंज आईजी की निगरानी में विशेष टीम गठित कर पश्चिम बंगाल रवाना की गई। टीम ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर उत्तम राय को कोलकाता के इंग्लिश बाजार थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया।

कार्रवाई में निरीक्षक जितेन्द्र सोनी, उप निरीक्षक नरेश तिवारी, आरक्षक भूषण मरावी, सायबर सेल बलरामपुर से आर. मंगले सिंह व राजकुमार सेन की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Back to top button