तड़के चली ‘प्रहार’ की गूंज: अपराधियों की नींद हराम..हथियार, वारंटी और उपद्रवी गिरफ्तार

बिलासपुर…जिले में असामाजिक तत्वों और बदमाशों के खिलाफ पुलिस की सख्ती अब ज़मीन पर दिखने लगी है। “ऑपरेशन प्रहार” के तहत आज सुबह तोरवा थाना क्षेत्र में पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई कर फरार वारंटियों, अवैध हथियार लेकर घूम रहे युवकों और शांति भंग की आशंका वाले उपद्रवियों को गिरफ्त में लिया। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर की गई।
स्थायी वारंटियों पर शिकंजा
थाना क्षेत्र में पूर्व से दर्ज मामलों में फरार चल रहे तीन बदमाशों को स्थायी गिरफ्तारी वारंट के आधार पर पकड़ा गया। आरोपियों के नाम निखिल गंगवानी, निवासी मिनी बेकरी गली, पावर हाउस रोड,अभय छिपेल, निवासी बापू उपनगर,विशाल उर्फ बाबू बक्सेल, निवासी बापू उपनगर है।
अवैध हथियार रखने वाले दो युवक गिरफ्तार:
सुबह गश्त और चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो युवकों को चापड़ जैसे घातक हथियार के साथ संदिग्ध हालत में पकड़ा। दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया। आरोपियों का नाम प्रथम चौहान, निवासी लाल खदान परियापारा,विशाल पासी, निवासी लाल खदान परियापारा है l
शांति भंग की आशंका पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई
क्षेत्र में अशांति फैलाने की आशंका पर दो व्यक्तियों पर प्रतिबंधात्मक धाराओं में कार्रवाई की गयी l आरोपियों का नाम निक्की पाल, निवासी लाल खदान,कमल पाल, निवासी ओवर ब्रिज के नीचे, लाल खदानl
कुशल नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई:
अभियान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक (सिविल लाइन) श्री निमितेश सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तोरवा निरीक्षक अभय सिंह के नेतृत्व में संचालित किया गया।