Bilaspur

भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला बोले..उन्हें, मूर्ख बनाने की जरूरत ही नहीं..51 करोड़ को मिला रोजगार…28 करोड गरीबी से बाहर

राहुल के बयान पर बोले प्रेम शुक्ला...मूर्खों को बनाने की जरूरत क्या

बिलासपुर—भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेस शुक्ला ने आज बिलासपुर में केंद्रीय बजट को लेकर पत्रकारों से बातचीत की है। शुक्ला ने बताया कि वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने विकसित भारत के विज़न को ध्यान में रखकर बजट पेश किया है।वर्ष 2047 विकसित भारत का रोड़ मैप तैयार किया है। आज हम विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। जल्द तीसरे स्थान पर पहुंच जाएंगे। सवाल जवाब के दौरान प्रेम  शुक्ला ने कहा कि मोदी सरकार ने अब तक 51 करोड़ लोगों को रोजगार दिया है। बेरोजगारी दर आधी हुई है। उन्होने बजट पर राहुल गांधी के बयान पर कहा कि मूर्खों को मूर्ख बनाने की जरूरत नहीं है।

भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेस शुक्ला ने बिलासपुर में केन्द्रीय बजट को लेकर पत्रकारों से संवाद किया उन्होे बताया कि पिछले 10 वर्षों में मोदी सरकार के विकास के ट्रैक  रिकॉर्ड और संरचनात्मक सुधारों ने अंतरराष्ट्रीय ध्यान आकर्षित किया है। युवा, अन्नदाता, गरीब,महिला को ध्यान रखते हुए विभिन्न क्षेत्रों में विकास के उपाय किए  हैं। मध्यम वर्गीय और नौकरी पेशा का सशक्तिकरण शुरू हो गया है। राष्ट्र के निर्माण में मध्यम वर्ग देश को शक्ति प्रदान करता है। नयी व्यवस्था के अंतर्गत 12 लाख रुपए तक की आय पर कोई आयकर नहीं देना होगा।
 प्रधानमंत्री धन – धान्य ,कृषि योजना अंतर्गत कम उत्पादकता वाले क्षेत्रों को बड़ा लाभ मिलने जा रहा है। 1.7 करोड किसानों को मदद मिलेगी। किसान क्रेडिट कार्ड 7.7 करोड़ किसानों, मछुआरों और डेयरी किसानों को अल्पावधि ऋण की सुविधा प्रदान करता है। केसीसी ऋण सीमा 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख की गई।  छत्तीसगढ़ के 27 लाख से ज्यादा किसानों को लाभ होगा। उन्होने कहा कि टैक्स शेयर के रूप में 10 साल में कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ को मात्र 47 हजार करोड़ दिए है। जबकि मोदी सरकार ने 380 प्रतिशत वृद्धि के साथ 2 लाख 26 हजार करोड़ ही दिए।
51 करोड़ को मिला रोजगार
सवाल जवाब के दौरान भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता ने बताया कि पिछले दस सालों में केन्द्र सरकार ने 51 करोड़ लोगों को रोजगार दिया है। युवाओं को अलग अलग क्षेत्र में रोजगार दिया गया है। प्रेम शुक्ला ने इस बात से इंकार किया कि हाल फिलहाल देश के युवा सर्वाधिक बेरोजगारी के दौर से गुजर रहे हैं। उन्होने कहा कि बल्कि हमने आधा बेरोजगारी को कम किया है।
हमने कार्पोरेट टैक्स बढ़ाया
कार्पोरेट जगत को विशेष रियायत मिलने के बाद भी रोजगार पैदा नहीं हुआ। जबकि कार्पोरेट का टैक्स भी माफ किया गया। इससे भारत को 9 लाख करोड़ का घाटा हुआ है। प्रेम शुक्ला ने  इंकार किया कि कार्पोरेट को किसी प्रकार की छूट दी गयी है। और उन्होने घाटे से भी इंकार किया शुक्ला ने बताया कि बल्कि कार्पोरेट टैक्स बढ़ाया है।
28 प्रतिशत गरीबी कम किया
82 करोड़ परिवार राशन की कतार पर है। मध्यमवर्गीय परिवार त्रस्त है। फिर 12 लाख पर टैक्स छूट की बात का क्या मतलब। जवाब में शुक्ला ने कहा कि कोई परिवार भूखा ना रहे इसलिए राशन दिया जाता है। उन्होने दावा किया कि केन्द्र सरकार की नीतियों से 28 प्रतिशत देशवासियों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला है।
मूर्ख को बनाने की जरूरत क्या
राहुल गांधी ने केन्द्रीय बजट को मूर्ख बनाने वाला बताया है। सवाल पर प्रेम शुक्ला ने कहा कि अब मूर्ख को बनाने की जरूरत क्या है। इसका जवाब देने की भी जरूरत नहीं है।
भाजपा का चंदा धंधा मॉडल
विपक्ष का बजट को लेकर आरोप है कि यह भाजपा का चंदा धंधा मॉडल है। सवाल को टालते हुए प्रेम शुक्ला ने कहा कि जब तक बयान देने वाले के बारे में नहीं बताएंगे…जवाब नहीं दूंगा।

Back to top button
close