ChhattisgarhEducation
School Education Recruitment : छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग में 100 स्पेशल एजुकेटर पदों पर भर्ती

Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
School Education Recruitment।रायपुर।छत्तीसगढ़ शासन के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा राज्य में विशेष शिक्षकों (स्पेशल एजुकेटर) के 100 रिक्त पदों
की भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा जारी संक्षिप्त विज्ञापन के अनुसार ये नियुक्तियां माध्यमिक, उच्च प्राथमिक और प्राथमिक स्तरों पर की जाएंगी।
रिक्त पदों का विवरण इस प्रकार है:
क्रमांक | पदनाम | पदों की संख्या |
---|---|---|
1. | स्पेशल एजुकेटर (माध्यमिक) | 20 |
2. | स्पेशल एजुकेटर (उच्च प्राथमिक) | 30 |
3. | स्पेशल एजुकेटर (प्राथमिक) | 50 |
कुल | 100 |
विभाग ने स्पष्ट किया है कि इन पदों की पात्रता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, आरक्षण, आवेदन की तिथि सहित अन्य सभी जानकारी विस्तृत विज्ञापन में दी गई है, जिसे विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://eduportal.cg.nic.in पर देखा जा सकता है।
विस्तृत विज्ञापन जल्द ही वेबसाइट पर प्रकाशित किया जाएगा।School Education Recruitment