BilaspurChhattisgarh

पुलिस का एक्शन मोड; नशा, छेड़खानी और झपटमारी के आरोपियों कौ भेजा जेल

बिलासपुर..जिले में कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने और असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह के निर्देश पर बिलासपुर पुलिस ने लगातार तीन मामलों में त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया है। ये कार्रवाइयां नशे के व्यापार, नाबालिग से छेड़छाड़ और झपटमारी जैसे गम्भीर मामलों से जुड़ी थीं, जिनमें पुलिस की सूझबूझ और तत्परता ने अपराधियों को बेनकाब कर दिया।

सीपत…महिला आरोपी से दो किलो गांजा बरामद 

थाना सीपत अंतर्गत ग्राम मटियारी में अवैध रूप से गांजा बेचने वाली महिला आरोपी सारदा शिकारी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के कब्जे से 2 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा ज़ब्त। यह कार्रवाई थाना प्रभारी निरीक्षक गोपाल सतपथी के नेतृत्व में की गयी। जिसमें पुलिस टीम ने नव निर्माण ढाबा के पास रेड कर काले पीठू बैग में रखा गांजा जब्त किया।

आरोपी महिला के विरुद्ध धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

तोरवा.. छेड़खानी करने वाले 2 गिरफ्तार

थाना तोरवा क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की से मोटरसाइकिल सवार युवकों ने छेड़छाड़, कपड़े फाड़ने और अश्लील हरकतें किए जाने की रिपोर्ट पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है।आरोपी बाबी बंजारे और सिकंदर सोनवानी को, सीसीटीवी फुटेज की छानबीनकर शिकायत के चंद घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया गया हैl

पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने किया कि छेड़छाड़ के अपराध को अंजाम दिया है । पुलिस ने घटना के दौरान उपयोग में लाई गई मोटरसाइकिल  बरामद कर   आरोपियों को जेल  दाखिल कराया l

9 माह पुराने झपटमारी मामले में दो गिरफ्तार

थाना सरकंडा अंतर्गत 4 नवंबर 2024 को बहतराई क्षेत्र में हुई झपटमारी  मामले में वांछित दो आरोपियों कपिल उर्फ गोल्डी खांडे  और विजय बैरागी को आखिरकार पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपी प्रार्थी मनीष यादव से मोबाइल  छीनकर भागे थे।

घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज के विश्लेषण के बाद उनकी पहचान की गई। अपोलो चौक के पास संदिग्ध गतिविधि के दौरान दोनो को हिरासत में लिया गया l मोबाइल बरामद कर दोनों आरोपियों को जेल दाखिल कराया गया है।

Back to top button