Chhattisgarh

Prayas School Admission: प्रयास विद्यालय में प्रवेश के लिए द्वितीय प्रतीक्षा सूची के लिए काउंसलिंग 28 जुलाई को

Prayas School Admission: बलौदाबाजार।सत्र 2025-26 में प्रयास आवासीय विद्यालय की कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु द्वितीय प्रतिक्षा सूची के विद्यार्थियों क़ा काउंसलिंग 28 जुलाई 2025 क़ो प्रयास कन्या आवासीय विद्यालय गुढ़ियारी रायपुर में होगा।

काउंसलिंग में अनुसूचित जनजाति एवं विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूह बालक, अनुसूचित जनजाति एवं विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूह बालिका, अनुसूचित जाति बालक एवं बालिका, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं सामान्य वर्ग बालक एवं बालिका हेतु 28 जुलाई 2025 प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक भाग ले सकते है।

काउंसिलिंग में अपने साथ प्रवेश पत्र, जाति-निवास प्रमाण पत्र, 8वीं उत्तीर्ण प्रमाण पत्र, शाला स्थानांतरण प्रमाण पत्र, मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी चिकित्सा प्रमाण पत्र, सिकल सेल जांच प्रमाण पत्र, 2 स्वयं का पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो, यदि परिवार नक्सल हिंसा से सीधे प्रभावित हैं तो इस आशय का सम्बधित जिले के पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी प्रमाण पत्र लाना होगा।

Back to top button