Chhattisgarh

CG news: कलेक्टर का निरीक्षण,3 शिक्षकों को नोटिस देने के निर्देश

Cg news।सारंगढ़ जिले में कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे और अपर कलेक्टर ने बुधवार को बिलाईगढ़ ब्लॉक का व्यापक निरीक्षण कर सरकारी सेवाओं की हकीकत परखने की कोशिश की।

निरीक्षण की शुरुआत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलाईगढ़ से हुई, जहां उन्होंने पंजीयन प्रक्रिया, दवा वितरण, महिला और पुरुष वार्ड, प्रसव केंद्र, एक्सरे कक्ष, प्रयोगशाला और ओपीडी की स्थिति का जायजा लिया।

अस्पताल में भर्ती मरीजों से बातचीत कर दवा, भोजन और इलाज की गुणवत्ता को लेकर फीडबैक भी लिया गया।

इस दौरान बीएमओ द्वारा बिजली वायरिंग की समस्या से अवगत कराया गया, जिस पर कलेक्टर ने जिला खनिज न्यास निधि से प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान सीएमएचओ डॉ. एफ.आर. निराला, बीएमओ समेत अन्य डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ उपस्थित रहे।

स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्थाओं को सुधारने को लेकर कलेक्टर ने स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए, जिससे आमजन को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिल सकें।

इसके बाद डॉ. कन्नौजे ने डोकरीडीह गांव के प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया।

बच्चों से गिनती, पहाड़ा, अक्षर ज्ञान और वाक्य पढ़वाकर पढ़ाई के स्तर का मूल्यांकन किया गया। साथ ही राष्ट्रीय और छत्तीसगढ़ से जुड़े सामान्य ज्ञान के सवाल पूछकर बच्चों की समझ और शिक्षण गुणवत्ता को परखा गया।

पढ़ाई में गिरावट पाए जाने पर तीन शिक्षकों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने शिक्षकों की डेली डायरी, उपस्थिति पंजी और मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता की भी जांच की।

रसोइया से खाना बनाने की प्रक्रिया की जानकारी लेकर कलेक्टर ने बच्चों को स्वादिष्ट और पौष्टिक भोजन देने के निर्देश दिए।

जर्जर हो चुके शौचालय को तत्काल तोड़ने और नया शौचालय निर्माण कराने का निर्देश जनपद पंचायत बिलाईगढ़ के सीईओ को दिया गया। साथ ही स्कूल परिसर को स्वच्छ बनाए रखने की सख्त हिदायत दी गई।

इसके अतिरिक्त कलेक्टर ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका छात्रावास और स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय का भी निरीक्षण किया, जहां उन्होंने छात्रों से संवाद कर उनकी आवश्यकताओं और समस्याओं को सुना।

Back to top button