Bilaspur

तालापारा में ‘शराब, शस्त्र और शोर’ पर ब्रेक: पुलिस के शिकंजे में बदमाशों की टोली

बिलासपुर…थाना सिविल लाइन क्षेत्र अंतर्गत तालापारा इलाके में बीते दिनों से शांति व्यवस्था भंग करने की शिकायतों के बाद बिलासपुर पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए बदमाशों पर करारा प्रहार किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने अवैध हथियार रखने, प्रतिबंधित शराब बेचने और वारंटियों की गिरफ्तारी सहित कुल 8 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में कार्रवाई की है।

अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार

आबकारी एक्ट के तहत पुलिस ने मोहम्मद अब्दुल्ला (उम्र 35 वर्ष) को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से कुल 35 पाव अवैध शराब (अंग्रेजी और देशी प्लेन) बरामद की गई है। इनमें 12 पाव अंग्रेजी शराब (2.160 वॉल्यूम लीटर) और 23 पाव देशी शराब (4.140 वॉल्यूम लीटर) शामिल है।

 हथियार के साथ बदमाश पकड़ा गया

एक अन्य कार्रवाई में पुलिस ने ताहिर खान (उम्र 31 वर्ष) को एक लोहे के चापड़/बत्तानुमा हथियार के साथ पकड़ा। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

स्थायी वारंटियों की गिरफ्तारी

तीन वारंटियों को पकड़कर न्यायालय में पेश किया गया, जिनमें शामिल हैं:प्रेम शर्मा  निवासी सिंधी कॉलोनी,केशव प्रसाद पांडेय निवासी जरहाभाठा,गोविंदा यादव निवासी बिरकोना l

 5 असामाजिक तत्वों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई

तालापारा और आसपास के क्षेत्रों से पुलिस ने 5 असामाजिक तत्वों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की है।
इनमें प्रमुख नाम करण कुर्रे ,अरुण डाहिरे,प्रेम बघेल, अब्दुल रहमान, मोहम्मद कलीम है l

Back to top button