BilaspurChhattisgarh

व्यापम परीक्षा: प्रशासन का हाई अलर्ट.. जैमर, डिटेक्टर,पुलिस की निगरानी में इंजीनियर आजमायेगे किस्मत

बिलासपुर..,व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) द्वारा आयोजित सब इंजीनियर भर्ती परीक्षा 20 जुलाई को आयोजित की जाएगी। बिलासपुर शहर में परीक्षा के लिए 17 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, कुल 5,987 परीक्षार्थी शामिल होंगे। यह परीक्षा जल संसाधन विभाग के सिविल और ई एंड एम शाखा में सब इंजीनियर पदों की भर्ती के लिए आयोजित की जा रही है।

परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक एक पाली में संपन्न होगी। प्रशासन द्वारा परीक्षा की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। नकल रोकने और सुरक्षा की दृष्टि से कड़े इंतजाम किए गए हैं। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने परीक्षा से एक दिन पहले सभी परीक्षा पर्यवेक्षकों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। परीक्षा के दौरान किसी भी तरह की अनियमितता न हो, इसके लिए सभी केंद्रों पर पुलिस बल की तैनाती की जाएगी, जिसमें महिला पुलिस कर्मी भी शामिल रहेंगी।

प्रत्येक परीक्षा केंद्र में जैमर लगाए जाएंगे और परीक्षार्थियों को बिना तलाशी अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। हैंडहेल्ड मेटल डिटेक्टर से परीक्षार्थियों की फ्रिसकिंग (हाथ से तलाशी) की जाएगी। इस कार्य के लिए पुरुष एवं महिला पुलिस कर्मियों की नियुक्ति की गई है। यह पुलिस कर्मी परीक्षा शुरू होने के ढाई घंटे पहले केंद्र में उपस्थित रहेंगे और समय-समय पर केंद्र के बाहर और अंदर निगरानी रखेंगे।

परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में परीक्षा शुरू होने के कम से कम दो घंटे पहले पहुंचने की सलाह दी गई है ताकि तलाशी और दस्तावेजों का सत्यापन समय पर किया जा सके। परीक्षा शुरू होने के 15 मिनट पहले यानी सुबह 9:45 बजे केंद्र का मुख्य द्वार बंद कर दिया जाएगा।

परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों को हल्के रंग के आधी बांह वाले कपड़े पहनकर आने, चप्पल पहनने और कान में किसी प्रकार के आभूषण न पहनने के निर्देश दिए गए हैं। परीक्षा कक्ष में मोबाइल, स्मार्ट वॉच, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, पर्स, टोपी, स्कार्फ आदि पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे। परीक्षा शुरू होने के पहले और समाप्त होने के आखिरी आधे घंटे के दौरान परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष से बाहर जाना वर्जित रहेगा।

Back to top button