OTT पर एक्शन, कॉमेडी और एनीमे का तड़का: ‘स्पेशल ऑप्स 2’ में हिम्मत सिंह की वापसी, देखें इस हफ्ते की पूरी लिस्ट
के के मेनन की मोस्ट-अवेटेड सीरीज 'स्पेशल ऑप्स 2' के साथ खत्म होगा दर्शकों का लंबा इंतजार।

OTT/दिल्ली। अगर आप वीकेंड और आने वाले सप्ताह के लिए अपने एंटरटेनमेंट का प्लान बना रहे हैं, तो तैयार हो जाइए! ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर इस हफ्ते एक से बढ़कर एक वेब सीरीज और फिल्में दस्तक देने जा रही हैं।
चाहे आपको जासूसी-थ्रिलर पसंद हो, हॉलीवुड कॉमेडी या फिर जापानी एनीमे, यह सप्ताह आपके लिए मनोरंजन का पूरा पैकेज लेकर आ रहा है।
तो चलिए देखते हैं इस हफ्ते की पूरी एंटरटेनमेंट लिस्ट:
स्पेशल ऑप्स सीजन 2 (Special Ops Season 2)
दर्शकों का लंबा इंतजार आखिरकार खत्म होने वाला है! के के मेनन एक बार फिर हिम्मत सिंह के किरदार में धमाकेदार वापसी करने के लिए तैयार हैं। ‘स्पेशल ऑप्स’ की जबरदस्त सफलता के बाद, इसका दूसरा सीजन और भी बड़े एक्शन और सस्पेंस का वादा करता है। इस सीरीज में के के मेनन के साथ प्रकाश राज, विनय पाठक, करण टैकर और सैयामी खेर जैसे शानदार कलाकार भी नजर आएंगे।
-
स्टार कास्ट: के के मेनन, प्रकाश राज, विनय पाठक, सैयामी खेर
-
रिलीज डेट: 18 जुलाई
-
कहां देखें: डिज़्नी+ हॉटस्टार (Disney+ Hotstar)
सकामोटो डेज सीजन 1 पार्ट 2 (Sakamoto Days Season 1 Part 2)
एनीमे लवर्स के लिए यह हफ्ता खास होने वाला है। लोकप्रिय एनीमे सीरीज ‘सकामोटो डेज’ के पहले सीजन का दूसरा पार्ट रिलीज हो रहा है। एक्शन और कॉमेडी से भरपूर यह सीरीज दर्शकों को खूब पसंद आई है। अब आप इसकी आगे की कहानी का मजा ले सकते हैं।
-
भाषा: जापानी, हिंदी
-
रिलीज डेट: 14 जुलाई
-
कहां देखें: नेटफ्लिक्स (Netflix)
अनटाइटल्ड सीजन 1 (Untitled Season 1)
अगर आप हॉलीवुड कॉमेडी के शौकीन हैं, तो यह सीरीज आपके लिए है। ब्रेट जेलमैन स्टारर यह सीरीज आपको हंसा-हंसाकर लोटपोट करने का वादा करती है।
-
जॉनर: कॉमेडी (अंग्रेजी)
-
रिलीज डेट: 15 जुलाई
-
कहां देखें: नेटफ्लिक्स (Netflix)
कम्युनिटी स्क्वैड सीजन 2 (Community Squad Season 2)
कॉमेडी का एक और डोज लेकर आ रही है ‘कम्युनिटी स्क्वैड’ अपने दूसरे सीजन के साथ। यह मजेदार इंग्लिश सीरीज नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी, जो आपके बोरिंग वीक डेज को भी मजेदार बना देगी।
-
जॉनर: कॉमेडी (अंग्रेजी)
-
रिलीज डेट: 17 जुलाई
-
कहां देखें: नेटफ्लिक्स (Netflix)