Chhattisgarh

CG News: तालाब में नहाने गए चार मासूमों की डूबकर दर्दनाक मौत, गांव में पसरा मातम

CG News: जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के भैंसतरा गांव में शनिवार को दर्दनाक हादसा हो गया, जिसने पूरे इलाके को सदमे में डाल दिया। गर्मी से राहत पाने तालाब में नहाने गए चार मासूम बच्चों की डूबकर मौत हो गई।

हादसा इतना हृदयविदारक था कि गांव में एक साथ चार अर्थियां सजने से हर किसी की आंखें नम हो गईं।

मिली जानकारी के अनुसार, बलोदा थाना क्षेत्र के भैंसतरा गांव में शनिवार दोपहर 12 से 1 बजे के बीच यह हादसा हुआ।

स्कूल से लौटने के बाद चारों बच्चे—8 साल की पुष्पांजली श्रीवास, 5 साल का तुषार श्रीवास, 6 साल की ख्याति केंवट और 6 साल की अंबिका यादव तालाब में नहाने चले गए। पुष्पांजली और तुषार सगे भाई-बहन थे, जबकि बाकी दो अन्य परिवारों से थे।

जब बच्चे काफी देर तक वापस नहीं लौटे तो परिजन चिंतित हो उठे और उनकी तलाश में निकले। तालाब के किनारे बच्चों के कपड़े और चप्पल देखकर सभी को अनहोनी का आभास हो गया।

ग्रामीणों ने तत्काल पानी में खोजबीन शुरू की और चारों बच्चों को बाहर निकाला गया। उन्हें फौरन बलोदा सीएचसी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना के बाद बलोदा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच जारी है।

Back to top button