CG News- शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, दो नाबालिग लड़कियां भी रहस्यमय हालात में लापता

CG News-रायपुर। राजधानी के तेलीबांधा इलाके से मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक 28 वर्षीय युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का शिकार बनाया गया।
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी समीर राणा के खिलाफ धारा 69 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, पीड़िता की आरोपी से मुलाकात वर्ष 2021 में हुई थी।
समय के साथ दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ती गईं और आरोपी ने विवाह का झांसा देकर कई बार युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाए।
जब युवती ने शादी के लिए दबाव बनाया तो आरोपी ने मुंह मोड़ लिया और संपर्क करना बंद कर दिया। युवती के बार-बार कॉल करने के बावजूद आरोपी की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, जिससे आहत होकर पीड़िता ने तेलीबांधा थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है और पीड़िता से पूछताछ के बाद आगे की जांच जारी है।
इधर, राजधानी के खमतराई और मंदिर हसौद क्षेत्र से दो नाबालिग किशोरियों के अचानक लापता होने से हड़कंप मच गया है।
परिजनों का आरोप है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें शादी का झांसा देकर बहला-फुसलाकर भगा लिया। काफी तलाश के बाद भी लड़कियों का कोई सुराग नहीं मिलने पर परिजनों ने थानों में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 137(2) के तहत मामला दर्ज करते हुए आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है।