Big news

मैनपाट में भाजपा का तीन दिवसीय शिविर… दिग्गज हुए शामिल…अमर अग्रवाल ने की अध्यक्षता

सरगुजा (मैनपाट)… सरगुजा भारतीय जनता पार्टी द्वारा सरगुजा ज़िले के मैनपाट में आयोजित तीन दिवसीय प्रदेश स्तरीय “सांसद–विधायक प्रशिक्षण वर्ग” शिविर में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, मंत्रियों, सांसदों एवं विधायकों ने भाग लिया। शिविर का उद्देश्य पार्टी की संगठनात्मक शक्ति को मजबूत करना एवं केंद्र व राज्य सरकार की विकासपरक नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने की रणनीति तैयार करना था।

भाजपा मतलब सेवा भाव की पार्टी

इस महत्वपूर्ण आयोजन में पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ विधायक  अमर अग्रवाल ने भी सक्रिय सहभागिता दर्ज कराई। अग्रवाल ने शिविर के दौरान एक महत्वपूर्ण सत्र की अध्यक्षता करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों को संबोधित किया। संबोधन में उन्होंने संगठनात्मक अनुशासन, सुशासन और सेवा भाव को पार्टी की पहचान बताते हुए सभी कार्यकर्ताओं से नीतियों के धरातल पर प्रभावी क्रियान्वयन की अपील की।

दिग्गजों का जमावड़ा

शिविर में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष  जगत प्रकाश नड्डा, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री  बी. एल. संतोष, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, सहित कई वरिष्ठ नेता, मंत्रीगण, सांसद एवं विधायकगण उपस्थित रहे।

कार्यकर्ताओं के साथ गहन मंथन

इस प्रशिक्षण शिविर में विभिन्न सत्रों के माध्यम से राजनीतिक संवाद, संगठन विस्तार, नीति-निर्माण, और जनसंपर्क रणनीतियों पर गहन मंथन हुआ। शिविर के दौरान वक्ताओं ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे बूथ स्तर तक संगठन को सशक्त करें और सरकार की उपलब्धियों को प्रभावी ढंग से आम जनता तक पहुंचाएं।

सेवा और संवाद का युग

अमर अग्रवाल ने कहा कि,

“आज का युग सिर्फ राजनीति का नहीं, सेवा और संवाद का है। भाजपा कार्यकर्ता यदि जमीनी स्तर पर जनता की आकांक्षाओं से जुड़े रहेंगे, तो हम एक सशक्त, समर्पित और सर्वस्पर्शी संगठन बनकर उभरेंगे।”

इस शिविर को संगठन की दिशा में एक मजबूत कदम माना जा रहा है, जो आगामी चुनावों के लिए पार्टी की रणनीतिक तैयारियों को नई दिशा देगा।

Back to top button