School News- एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में विभिन्न पदों हेतु वाक-इन-इन्टरव्यू

School News-कोण्डागांव/ जिला कोण्डागांव अंतर्गत संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में शिक्षण सत्र 2025-26 हेतु शासन द्वारा निर्धारित मानदेय पर वैकल्पिक व्यवस्था के तहत अस्थायी रूप से विभिन्न पदों के लिए निर्धारित योग्यता रखने वाले अभ्यर्थियों से वाक-इन-इन्टरव्यू के माध्यम से पूर्ति किया जाना है।
School News-सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस हेतु वॉक-इन-इन्टरव्यू संयुक्त एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय चिचाड़ी में 09 जुलाई को सुबह 9 बजे से दोपहर 01 बजे तक एवं संयुक्त एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय कोरगांव में दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक निर्धारित है
वहीं 10 जुलाई को एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय गोलावंड में सुबह 9 बजे से दोपहर 01 बजे तक और संयुक्त एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय शामपुर दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक तथा 11 जुलाई को एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय बेड़मा सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक वॉक-इन-इन्टरव्यू आयोजित की जाएगी।
रिक्त पदों की संख्या एवं शैक्षणिक अहर्ता, नियम व शर्तें एवं आवेदन प्रारूप सहित इस संबंध में विस्तृत जानकारी हेतु संबंधित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों एवं कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कोण्डागांव के सूचना पटल तथा जिले की वेबसाईट https://kondagaon.gov.in/ का अवलोकन किया जा सकता है।