BilaspurChhattisgarh

आरोपियों की साज़िश नाकाम…मोहर्रम सवारी में डाला बाधा…तीन आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर …थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने मोहर्रम के पावन अवसर पर आयोजित धार्मिक सवारी में बाधा डालने और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की नीयत से उत्पात मचाने वाले तीन आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेजा  । यह कार्रवाई शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने और सांप्रदायिक सौहार्द में खलल डालने वालों के विरुद्ध पुलिस की “जीरो टॉलरेंस नीति” का परिचायक है।

घटना का विवरण

भारतीय नगर निवासी शिकायतकर्ता मोहम्मद  मुस्तकीम ने  रिपोर्ट दर्ज कराया कि, 7 जुलाई 2025 की सुबह लगभग 4 बजे मोहर्रम की सवारी तैबा चौक तालापारा से खपरगंज की ओर गश्त कर रही थी। सवारी में शामिल सामाजिक सदस्य राजा अली, शरफराज, गिरीराज गोस्वामी एवं रिंटू भी साथ में उपस्थित थे।

धार्मिक आयोजन में बाधा 

सवारी जब खपरगंज इमामबाड़ा चौक के पास पहुंची..इसी दौरान  स्थानीय निवासी सुहैल उर्फ सोहेल खान अपने साथियों समीर रजा, जुनैद रजा एवं अन्य के साथ मौके पर पहुंचा… धार्मिक सवारी को रोका, माँ-बहन की अश्लील गालियाँ दी,.. सवारी में लगे चांदी के नाल को खींचने की कोशिश की।

महिलाओं से  छेड़छाड़ 

इतना ही नहीं, आरोपियों ने महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार किया.. मना करने पर जान से मारने की धमकी दी। स्थिति को और अधिक भड़काने के लिए उन्होंने नाली का गंदा पानी और गोबर सवारी पर डालने का प्रयास किया। इसका स्पष्ट उद्देश्य दो समुदायों के बीच सांप्रदायिक तनाव उत्पन्न करना था।

कानूनी धाराओं के तहत अपराध दर्ज 

घटना की रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली में आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 353(ग), 296, 351(2), 3(5) के तहत अपराध दर्ज किया गया ।

पुलिस कार्रवाई,,आरोपी गिरफ्तार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के  आदेश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र जायसवाल, एवं नगर पुलिस अधीक्षक  सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई।

मुखबिर की सूचना पर तत्काल दबिश देकर तीन आरोपियों सुहैल उर्फ सोहेल खान उर्फ मोहम्मद मुस्तकीम, मोहम्मद समीर रजा,जुनैद रजा को हिरासत में लेकर विधिवत गिरफ्तार किया गया…तीनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

टीम की सराहनीय भूमिका

कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार पाण्डेय, सउनि गजेन्द्र शर्मा, प्रआर विनोद यादव, आरक्षक गोकूल जांगड़े, धीरेन्द्र सिंह, नत्नाकर राजपूत, राधारमण, नवल पैकरा एवं राहुल जगत का विशेष योगदान रहा।

शांति भंग करने वालों पर सख्त रुख

पुलिने कप्तान  रजनेश सिंह ने स्पष्ट किया  कि किसी भी धार्मिक आयोजन में विघ्न डालने या सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। शहर में अमन-चैन बनाए रखने के लिए पुलिस सतर्क और तत्पर है।

— थाना सिटी कोतवाली, जिला बिलासपुर (छ.ग.)

Back to top button