Chhattisgarhindia

सोनम ने मां के साथ मिलकर की हत्या…पुलिस का सनसनीखेज खुलासा…पांचों ने इस तरह दिया खूनी खेल को अंजाम

बिलासपुर—मेरठ में अवैध संबंधों के चलते खूनी खेल का मामला सामने आया है। पत्नी और बेटी ने प्रेमियों संग मिलकर घर के मुखिया सुभाष को मौत के घाट उतारा है। छानबीन के बाद पुलिस ने खुलासा किया कि वारदात में साजिश रचने वाली कोई और नहीं, बल्कि सुभाष की पत्नी कविता और बेटी सोनम प्रमुख हैं। दोनों ने अपने-अपने प्रेमियों के साथ मिलकर सुभाष की हत्या की साजिश रचने के साथ हत्या की घटना को अंजाम दिया है। हत्या की घटना में शामिल सुभाष की पत्नी, बेटी, दोनों के प्रेमी और एक सहयोगी को गिरफ्तार किया गया है।

 हत्या का कारण

एसपी देहात डॉ. राकेश कुमार मिश्रा ने पत्रकारों को बताया कि  सुभाष की बड़ी बेटी ने कुछ समय पहले दूसरी बिरादरी में विवाह किया।इस बात को लेकर सुभाष बहुत नाराज था। सुभाष की छोटी बेटी सोनम का दूसरी बिरादरी के युवक विपिन से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसके अलावा सुभाष की पत्नी कविता का प्रेम संबंध गुलजार नामक व्यक्ति से था। इस बात को लेकर सुभाष में गहरी नाराजगी थी। परिवार में तनाव बढ़ता जा रहा था। सुभाष के विरोध के चलते कविता और सोनम ने मिलकर हत्या की साजिश रची। कविता ने अपनी बेटी को झांसा दिया कि सुभाष को मरवाने में मदद करेगी, तो उसकी शादी विपिन से कराएगी। लालच में आकर सोनम भी साजिश में शामिल हो गई।

परिजनों ने ऐसे रची हत्या की साजिश

पुलिस ने खुलासा किया कि 23 जून की शाम सुभाष खेत  गया। कविता और सोनम ने व्हाट्सएप कॉल के जरिए अपने प्रेमियों को जानकारी दी। गुलजार ने हत्या के लिए तमंचा मुहैया कराया। सोनम के प्रेमी विपिन और उसके दोस्त शिवम उर्फ अजगर ने खेत पर जाकर सुभाष को घेर लिया। शिवम ने कमर पर गोली मारी और दोनों मौके से फरार हो गए। गोली लगने के बाद सुभाष को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई।

डिजिटल सबूत से साजिश  का खुलासा

पुलिस ने सोनम का मोबाइल फोन जब्त कर जांच की तो इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप चैट से चौंकाने वाले सबूत हाथ लगे। हत्या के बाद सोनम ने प्रेमी से चैट में लिखा, “मैंने पापा के साथ गलत कर दिया, मुझे ऐसा नहीं करना चाहिए था।  हालांकि विपिन उसे लगातार भरोसा देता रहा कि पुलिस कुछ नहीं कर पाएगी, लेकिन आखिरकार साजिश का पर्दाफाश हो गया

गिरफ्तार आरोपियों का नाम

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में अपारध कबूल कबूल किया। आरोपियों का नाम  कविता – सुभाष की पत्नी, सोनम  सुभाष की बेटी,गुलजार – कविता का प्रेमी, विपिन – सोनम का प्रेमी, शिवम उर्फ अजगर – विपिन का दोस्त और मुख्य शूटर। सभी को जेल दाखिल कराया गया है

Back to top button