Bilaspur

30 जुलाई तक मिलेगा तीन महीने का राशन…शासन ने दिया आदेश..

अब 30 जुलाई तक मिलेगा तीन महीने का राशन

बिलासपुर…राज्य शासन ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत एक साथ तीन महीने की राशन वितरण को लेकर समय सीमा को बढ़ा दिया है..राज्य शासन ने ऐलान किया है कि उपभोक्ता अब 31 जुलाई तक 3 महीने का राशन एक साथ उठा सकते हैं जानकारी देते चले की इसके पहले शासन ने 30 जून तक सभी लोगों को 3 महीने का राशन उठाने का निर्देश दिया था..
 जून से अगस्त माह तक एक साथ मिलने वाला तीन महीने का चावल अब उपभोक्ता 30 जुलाई तक उठा सकते हैं.. खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति उपभोक्ता संरक्षण संचालनालय ने जिले के सभी कलेक्टर और खाद्य विभाग को पत्र जारी किया है..शासन ने निर्देश दिया है कि राशन वितरण की तारीख को बढ़ा दिया है..
पत्र में बताया गया है कि अनुसार भारत सरकार के निर्देश पर जून महीने से अगस्त के तक एक साथ तीन महीने का चावल वितरण किया जाना है.. अभी तक 3 महीने का चावल 30 जून तक वितरित किया जाना था.. लेकिन शासन ने जनता की मांग और व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए नई तारीख का ऐलान किया है.. 3 महीने यानी जून से अगस्त का राशन की उठाने की अंतिम तारीख 31 जुलाई 2025 कर दिया गया है…

Back to top button