Big news

ससुराल नहीं रहना चाहती..आरोपी पति ने मायके पहुंच पत्नी और सास पर किया हमला…लेकिन पुलिस चक्कर में फंस गया

आरोपी पति ने बताया...इसलिए किया पत्नी से मारपीट

बिलासपुर–बिल्हा पुलिस ने मायका प्रेमी पत्नी को जान से मारने का प्रयास करने वाले आरोपी पति को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी पति का नाम लक्ष्मण खाण्डे है। आरोपी बघेलाकांपा तखतपुर का रहने वाला है।  पूछताछ और गिरफ्तारी के बाद आरोपी को अलग अलग धाराओं के तहत न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल कराया गया है।
 बिल्हा पुलिस के अनुसार केवाछी थाना बिल्हा निवासी महेश बंजारे ने थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराया।  शिकायतकर्ता ने बताया कि 26 मई की रात्रि बहु की बहन अनिता खाण्डे और उसकी माॅ तुलसी बाई सोनवानी एक खाट मे सोई थीं। देर रात्रि अज्ञात व्यक्ति ने धारदार हथियार से पैर पर हमला कर चोट पहुंचाया।पुलिस ने तत्काल अपराध दर्ज कर पेट्रोलिंग पार्टी को रवाना किया।
त्वरित कार्रवाई कर पेट्रोलिंग पार्टी ने देर रात्रि तक पतासाजी अभियान चलाया। इसी दौरान एक व्यक्ति को मोटर सायकल नम्बर  सीजी-10-बीएन-3209 से जाते हुए पकड़ा । पूछताछ के दौरान वाहन चालक ने अपना नाम लक्ष्मण खाण्डे निवासी बघेलकांपा थाना तखतपुर का होना बताया।
कड़ाई से पूछताछ में लक्ष्मण से पुलिस को जानकारी मिली कि उसकी पत्नि अनिता खाण्डे अपने मायके केंवाछी मे रहती है। प्रयास के बाद भी अनिता खाण्डे  ससुराल नहीं आना चाहती। इसलिए देर रात्रि बदला लेने वह पत्नी के मायके जाकर मारपीट किया। पुलिस ने आरोपी को बीएनएस की धारा 331(6)  के तहत गिरफ्तार न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा है।

Back to top button