खौफनाक वारदात: परिवार के 4 सदस्यों की हत्या, शव घर के पीछे दफनाया

रायगढ़…छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के खरसिया थाना क्षेत्र के ग्राम ठुसेकेला राजीव नगर मोहल्ले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहाँ एक परिवार के चार सदस्यों की बेरहमी से हत्या कर शव घर के पीछे दफना दिए गए थे। पुलिस ने शवों को बरामद कर जांच शुरू कर दी है।
मृतकों की पहचान बुधराम उरांव (पति), उनकी पत्नी सोहद्रा, बेटा अरविंद और बेटी शिवांगी उरांव के रूप में हुई है। बुधराम पेशे से राजमिस्त्री थे। जानकारी के अनुसार, घटना तब उजागर हुई जब चार दिनों से घर बंद पड़ा था और आसपास से तेज बदबू आने लगी। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची।
जांच में पुलिस ने घर के अंदर खून के धब्बे और जमीन पर गड्ढों जैसे निशान देखे। शक के आधार पर घर के पीछे खुदाई कराई गई, जहाँ से चारों शव बरामद हुए। बताया गया है कि परिवार की एक बेटी घटना के समय बाहर थी, इसलिए वह बच गई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉयड घटनास्थल पर बुलाए गए हैं। पुलिस ने क्षेत्र को सील कर दिया है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि हत्या किसने और किस उद्देश्य से की। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।
यह घटना पूरे इलाके में सनसनी का विषय बनी हुई है। ग्रामीणों में दहशत का माहौल है और पुलिस अपराधियों को पकड़ने में जुटी है।