Big news
5 अप्रैल को आयोध्या रवाना होंगे 1008 रामभक्त…समिति प्रमुख का एलान…सुरक्षा के बीच भक्त करेंगे रामलला का दर्शन
प्रयागराज में स्नान के बाद 1008 भक्त करेंगे रामलला का दिव्य दर्शन

Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
बिलासपुर–पांच अप्रैल को प्रदेश का सबसे बड़ा रामभक्तों का जत्था 21 एसी बस से अयोध्या रवाना होंगा। जानकारी देते हुए उद्योगपति प्रवीण झा ने बताया कि पिछली बार की तरह इस बार भी 1008 रामभक्तों से भरी एसी बस को अतिथिगण हरी झण्डी दिखाएंगे। रामभक्त्तों का जत्था भारी सुरक्षा और चिकित्सा सुविधाओं के साथ दूसरे दिन अयोध्या पहुचकर रामलला का दर्शन करेंगे। रामनवमी के दिन रामलला का दर्शन कर सभी भक्त आशीर्वाद लेंगे। यात्रा संयोजक और कार्यक्रम प्रमुख उद्योगपति प्रवीण झा ने बताया कि हजारों आवेदन के बीच 1008 लोगों का नाम फायनल कर लिया गया है। अन्य बचे नाम को आगामी वर्ष की यात्रा में शामिल किया जाएगा।
हंसाविहार स्थित कार्यालय में बैठक कर आयोध्या यात्रा संयोजक प्रवीण झा ने विभिन्न समितियों को जिम्मेदारियां सौंपी। श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुविधा और सुचारू संचालन को ध्यान में रखते हुए 21 एसी बसों का प्रबंध किया ।उन्होने बताया कि रामभक्तों के साथ चिकित्सा के साथ ही सुरक्षा टीम भी चलेगी।
समितियों की बैठक कर प्रवीण झा ने जानकारी दिया कि यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कठिनाई न हो, इसके लिए भोजन, जलपान और विश्राम स्थलों की व्यवस्था है। यात्रा का एकमात्र उद्देश्य भगवान श्रीराम के दिव्य दर्शन कराना और सनातन परंपरा को जीवंत बनाकर रखना है। बैठक में आयोजन समिति के सदस्य, स्वयंसेवक शामिल हुए। इनमें प्रमुख रूप से रामप्रताप सिंह,रौशन सिंह,त्रिभुवन सिंह,एके कंठ,रिंकू मित्रा,मुकेश झा,हरिशंकर कुशवाहा, सागर साहू,सनद पटेल, संतोष सिंह,संतोष चौहान, अभिषेक साहू,संजय द्विवेदी,सन्नी गिरी,जयदीप घोष,चन्द्रकिशोर प्रसाद,शौलेन्द्र सिंह,शुभम राय,अशोक पाण्डेय,सूरज कौशिक,अजित पंडित,उचित सूद,राकेश राय,वैनकट नायडू,राजीव अग्रवाल, निभा दास,भाग्य लक्ष्मी,निहारिका त्रिपाठी,नितीन श्रीवास्तव,राजकुमार जैसवानी,योगेश बोले, रुपेश कुशवाहा शामिल हुए।
सुरक्षा और चिकित्सा की विशेष व्यवस्था
झा ने जानकारी दिया कि यात्रा को सुरक्षित बनाने के लिए पुलिस और स्वयंसेवकों की टीम साथ रहेगी। आपात स्थिति में सहायता के लिए एंबुलेंस और चिकित्सा दल की विशेष व्यवस्था है। प्रत्येक बस में एक स्वयंसेवक की टीम दर्शनार्थियों का ख्याल रखेगी। इसके अलावा दर्शनर्थियों को अनुशासन का पालन अनिवार्य होगा।
दर्शनार्थियों के लिए विशेष दिशा-निर्देश
सभी भक्तों को केशरिया वस्त्र धारण कर पांच अप्रैल की सुबह 10 बजे पुलिस मैदान में पहुचना है। भक्तों को अपना ओरिजनल पावती और आधार कार्ड अनिवार्य रूप से लाना होगा। रवाना होने से ठीक पहले सुबह 10.30 से 11.30 बजे तक आईकार्ड का वितरण किया जाएगा। ओरिजनल पावती जमा करने पर ही आई कार्ड के साथ सामग्रियों का वितरण किया जाएगा।
प्रयागराज में निकलेगी पदयात्रा
रामनवमी यानी छह अप्रैल को दोपहर भोजन के बाद सूर्या पैलेस होटल से पीला वस्त्र धारण सभी भक्त प्रभु रामलाल का दर्शन करने मंदिर को प्रस्थान करेंगे। सूर्या पैलेस होटल में शाम 7:00 बजे आध्यात्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। रात्रि भोजन के सभी भक्त बिलासपुर के लिए रवाना होंगे।
समाचार
*जिला सहकारी बैंक ने वित्त वर्ष 2024- 25 में 84 करोड़ लाभ कमाए*
*गत पांच साल का ये सबसे ज्यादा मुनाफा*
*कलेक्टर अवनीश शरण ने बैंक प्रबंधन को दी बधाई*
*बैंक अधिकारियों ने कलेक्टर से भेंट कर दिया धन्यवाद*
बिलासपुर, 2 अप्रैल 2025/जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या. बिलासपुर के वित्तीय वर्ष 2024-25 की समाप्ति पर सकल लाभ 84 करोड़ रुपये आया है। बैंक के प्राधिकृत अधिकारी एवं कलेक्टर जिला बिलासपुर श्री अवनीश कुमार शरण जी के कुशल नेतृत्व में बैंक के कर्मचारियों के द्वारा मेहनत करके यह लाभ अर्जित किया है। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या. बिलासपुर के लिये विगत पांच वर्षों में यह लाभ सर्वाधिक रहा है। कलेक्टर द्वारा प्राधिकृत अधिकारी का पद माह अक्टूबर 2023 को ग्रहण किया गया। इसके उपरांत कलेक्टर श्री अवनीश शरण के द्वारा बैंक की कार्य प्रणाली को सूक्ष्मता से देखा और जिस विषय पर सुधार की आवश्यक्ता थी, उस विषय पर विशेष ध्यान देते हुये आवश्यक सुधार कराया गया। बैंक के सी.ई.ओ और नोडल अधिकारी की बैठक में समय समय पर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये एवं बैंक को उत्तरोत्तर आगे बढ़ाने के लिये प्रोत्साहित किया गया। धान खरीदी और अन्य योजनाएं जो शासन के लिये महत्वपूर्ण है, को सहज तरीके से क्रियान्वित कराया गया तथा कृषक एवं आम जनता को कोई कष्ट न हो इसका विशेष ध्यान देने हेतु निर्देशित किया गया।
बैंक के प्राधिकृत अधिकारी सह कलेक्टर श्री अवनीश शरण के अथक प्रयास एवं एवं सतत् मानिटरिग से वर्ष 2024-25 में जिला सहकारी बैंक बिलासपुर अपने पांच साल के सर्वाधिक लाभ में आ गया है। आज बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सुनील सोढ़ी, नोडल अधिकारी श्री आशीष दुबे, अति० मुख्य पर्यवेक्षक श्री शशांक शेखर दुबे के साथ कर्मचारी युनियन के अध्यक्ष श्री भगवत यादव ने बैंक के प्राधिकृत अधिकारी का पुष्प गुच्छ से स्वागत कर बैंक को सर्वाधिक लाभ प्राप्त करने पर बधाई और धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर श्री हितेश सलूजा, श्री लक्ष्मण कौशिक, श्री रवि सिंह, श्री राजेश पाठक, श्री प्रकाश शर्मा, श्री किशोर चंद्राकर, श्री रघुनाथ यादव एवं बैंक के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।