एसपी के नाम पर ठगी..आरक्षक की खुली पोल…सेवा से बर्खास्त

बलौदाबाजार… जिले में पुलिस विभाग की साख को झटका देने वाला मामला सामने आया है, एक सेवारत पुलिस आरक्षक हेमंत नायक को साइबर धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार कर सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। उस पर एसपी के नाम से फर्जी ईमेल आईडी बनाकर अवैध वसूली करने और लोगों को ठगने का गंभीर आरोप है।
जानकारी के अनुसार, आरक्षक हेमंत नायक ने बलौदाबाजार-भाटापारा जिला में अपनी पूर्व पदस्थापना के दौरान, एसपी के नाम पर फर्जी ईमेल बनाकर लोगों से संपर्क किया और बैंक खाते फ्रीज-डीफ्रीज कराने के नाम पर उनसे पैसे ऐंठे। धोखाधड़ी का खुलासा 3 जुलाई 2024 को एक शिकायत के बाद प्रारंभिक जांच में हुआ।
शिकायत की पुष्टि होते ही पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने सिटी कोतवाली थाना प्रभारी को अपराध दर्ज करने और मामले की जांच के निर्देश दिए। आरोपी के खिलाफ बी एन एस की धारा 166, 419, 409, 384 और आईटी एक्ट की धारा 66C, 66D के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
जांच के दौरान आरोपी हेमंत नायक को हिरासत में लिया गया और पूछताछ में अपराध स्वीकार कर लिया। आरक्षक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
पुलिस विभाग ने इसे गंभीर सेवा विरुद्ध आचरण मानते हुए हेमंत नायक को तत्काल प्रभाव से सेवा से बर्खास्त कर दिया है। पुलिस विभाग मामले की विस्तृत विवेचना कर रहा है।