ChhattisgarhEducation

Yuktyuktikaran News : अतिशेष शिक्षकों की काउंसिलिंग तिथि में संशोधन, अब 04 जून को

Yuktyuktikaran News :उत्तर बस्तर कांकेर/ छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय नवा रायपुर के निर्देशानुसार अतिशेष की श्रेणी में आए शिक्षकों की पदस्थापना हेतु काउंसिंलिंग 02 जून को रखी गई थी, जिसमें आंशिक संशोधन करते हुए ओपन काउंसिलिंग अब 04 जून बुधवार को प्रातः 09 बजे से शासकीय स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नरहरदेव कांकेर में रखा गया है।

Yuktyuktikaran News :जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि संबंधित अतिशेष शिक्षक काउंसिलिंग में उपस्थित नहीं होंगे, उनकी पदस्थापना रिक्त पद अनुसार किया जाएगा।

Back to top button