LIVE UPDATE
Chhattisgarhpolitics

PM मोदी ने क्यों कर दी डॉ. रमन सिंह की तरीफ़…. ?

सूरजपुर (मनीष जायसवाल) ।छत्तीसगढ़ की राजनीति इस समय सूक्ष्म बदलते समीकरणों के दौर से गुजर रही है। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रमन सिंह की खुलकर की गई प्रशंसा और अगस्त 2025 में हुए मंत्रिमंडल विस्तार ने यह संकेत दिया है कि भाजपा राज्य में अपनी टीम का नया संतुलन गढ़ने की तरफ बढ़ रही है..। तीन नए मंत्रियों के शामिल होने और आठ मौजूदा मंत्रियों के विभाग बदले जाने से साफ है कि सरकार ने एक ताज़ा कैबिनेट तैयार कर दिया है, जो आगामी राजनीतिक चुनौतियों के लिए रूपरेखा तय करता हुआ दिखाई दे रह है। इसके बावजूद यह कहना जल्दबाजी होगी कि फिलहाल कोई बड़ा फेरबदल अब नहीं होगा ..। बल्कि स्थिति यह दिखा रही है कि बदलावों का यह दौर अभी पूरी तरह थमा नहीं है।

मंत्रिपरिषद का आकार अपने अधिकतम सीमा के करीब पहुंच जाने के बावजूद मध्यम स्तर पर फेरबदल की गुंजाइश अभी भी बनी हुई है। ऐसे बदलाव आमतौर पर मंत्रालयों के पुनर्विन्यास, कुछ विभागों की अदला-बदली या प्रदर्शन आधारित समायोजन के रूप में सामने आते है..।राजनीतिक पंडितों की माने तो आगामी तीन से नौ महीनों में इस तरह के परिवर्तनों की संभावना मजबूत मानी जा सकती है, क्योंकि पार्टी अक्सर अपने मंत्रियों के कामकाज का मूल्यांकन कुछ अंतराल पर करती है..। यदि किसी मंत्री का प्रदर्शन जनता, मीडिया या पार्टी के आंतरिक सर्वेक्षणों के लिहाज से अपेक्षा से कम पाया जाता है, तो जिम्मेदारियों में परिवर्तन स्वाभाविक है..।

जानकार मानते है कि संगठन स्तर पर भी लगातार हलचल महसूस की जा रही है। मोर्चो और प्रकोष्ठों के ढांचे में हाल के दिनों में हुए बदलाव यह संकेत देते हैं कि भाजपा राज्य में अपनी संगठनात्मक मजबूतियों को फिर से फेरबदल कर रही है। यह प्रक्रिया आमतौर पर तब तेज होती है जब पार्टी किसी बड़े चुनाव या राजनीतिक मोड़ की तैयारी कर रही हो। ऐसे संकेत मौजूद हैं कि वरिष्ठ नेताओं, जिनमें रमन सिंह जैसी अनुभवी शख्सियतें भी शामिल हैं, को महत्वपूर्ण रणनीतिक भूमिकाओं में फिर से सक्रिय किया जा सकता है..।

मुख्यमंत्री स्तर पर बदलाव की संभावना अपेक्षाकृत कम लेकिन पूरी तरह से अनुपस्थित नहीं मानी जा सकती..। हालिया कैबिनेट विस्तार को देखते हुए पार्टी अभी तत्काल कोई बड़ा परिवर्तन नहीं करना चाहती, लेकिन यदि आने वाले महीनों में आंतरिक मूल्यांकन और राजनीतिक परिस्थितियां किसी नए समीकरण की मांग करती हैं, तो यह कदम भी असंभव नहीं है..। ऐसा भाजपा का ट्रेंड रहा है कि वह अक्सर चुनावों से पर्याप्त समय पहले अपनी रणनीति निर्धारित करती है और यदि उसे लगता है कि नेतृत्व में बदलाव से जनता के बीच बेहतर संदेश जाएगा, तो वह ऐसा करने से पीछे नहीं हटती..।

इन संभावनाओं के बीच यह भी ध्यान रखना होगा कि बड़े बदलाव आमतौर पर कुछ विशेष परिस्थितियों पर निर्भर करते है। जैसे विकास संबंधी लक्ष्यों का अधूरा रह जाना, संगठन के भीतर असंतोष, विपक्ष की सक्रियता, जनता की प्रतिक्रिया और केंद्रीय नेतृत्व द्वारा तय की गई दिशा..। यदि इन कारणों का दबाव बढ़ता है, तो राजनीतिक परिदृश्य में बदलाव अपेक्षा से तेज भी आ सकता है। कुल मिलाकर, छत्तीसगढ़ में हाल के घटनाक्रम इस ओर इशारा करते हैं कि राज्य में टीम री-अरेन्जमेंट, छवि सुधार और संगठनात्मक पुनर संतुलन की प्रक्रिया अभी जारी है, और आने वाले महीनों में राजनीति का तापमान कुछ और बढ़ सकता है..!

Chief Editor

छत्तीसगढ़ के ऐसे पत्रकार, जिन्होने पत्रकारिता के सभी क्षेत्रों में काम किया 1984 में ग्रामीण क्षेत्र से संवाददाता के रूप में काम शुरू किया। 1986 में बिलासपुर के दैनिक लोकस्वर में उपसंपादक बन गए। 1987 से 2000 तक दिल्ली इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप के राष्ट्रीय अखबार जनसत्ता में बिलासपुर संभाग के संवाददाता के रूप में सेवाएं दीं। 1991 में नवभारत बिलासपुर में उपसंपादक बने और 2003 तक सेवाएं दी। इस दौरान राजनैतिक विश्लेषण के साथ ही कई चुनावों में समीक्षा की।1991 में आकाशवाणी बिलासपुर में एनाउँसर-कम्पियर के रूप में सेवाएं दी और 2002 में दूरदर्शन के लिए स्थानीय साहित्यकारों के विशेष इंटरव्यू तैयार किए ।1996 में बीबीसी को भी समाचार के रूप में सहयोग किया। 2003 में सहारा समय रायपुर में सीनियर रिपोर्टर बने। 2005 में दैनिक हरिभूमि बिलासपुर संस्करण के स्थानीय संपादक बने। 2009 से स्वतंत्र पत्रकार के रूप में बिलासपुर के स्थानीय न्यूज चैनल ग्रैण्ड के संपादक की जिम्मेदारी निभाते रहे । छत्तीसगढ़ और स्थानीय खबरों के लिए www.cgwall.com वेब पोर्टल शुरू किया। इस तरह अखबार, रेडियो , टीवी और अब वेबमीडिया में काम करते हुए मीडिया के सभी क्षेत्रों में अपनी अलग पहचान बनाई है।
Back to top button
close