Weather Today: बदले मौसम का मिजाज: गरज-चमक और हल्की बारिश के आसार, तापमान में दिखेगा उछाल

Weather Today/छत्तीसगढ़ में इस समय मौसम ने करवट ले ली है। पश्चिमी विक्षोभ और द्रोणिकाओं के प्रभाव से प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम में बदलाव देखा जा रहा है। मौसम विभाग की ताजा जानकारी के मुताबिक आज राज्य के विभिन्न इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। वहीं कुछ क्षेत्रों में अंधड़ और वज्रपात की भी चेतावनी जारी की गई है, जिससे लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
Weather Today/प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान एक-दो स्थानों पर अति हल्की वर्षा दर्ज की गई है। बिलासपुर में जहां सर्वाधिक अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, वहीं पेण्ड्रा रोड पर सबसे कम न्यूनतम तापमान 21.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
Weather Today/मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ 3.1 किलोमीटर की ऊंचाई पर 70 डिग्री पूर्व और 27 डिग्री उत्तर में स्थित है, जिससे प्रदेश में बादल और वर्षा जैसी गतिविधियां बढ़ रही हैं। इसके साथ ही एक द्रोणिका उत्तर आंतरिक कर्नाटक से मन्नार की खाड़ी तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक फैली हुई है, जो इस बदलाव की एक और बड़ी वजह है।
रायपुर समेत प्रदेश के अन्य हिस्सों में आज बादल छाए रहने के साथ गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। रायपुर में अधिकतम तापमान करीब 41 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है, जिससे गर्मी के साथ उमस भरी स्थिति भी बन सकती है। मौसम विभाग के अनुसार दिन के तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है, हालांकि दक्षिण छत्तीसगढ़ में तापमान में किसी बड़े परिवर्तन की संभावना नहीं जताई गई है।
मौसम विभाग ने विशेष रूप से चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि कुछ इलाकों में तेज हवा चल सकती है जिसकी गति 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा तक हो सकती है। ऐसे में खुले इलाकों में सावधानी बरतने की जरूरत है।