Weather change: कई हिस्सों में भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
राजधानी शिमला में आज दोपहर मौसम ने अचानक करवट ली। तेज बारिश और भारी ओलावृष्टि ने शहर का नज़ारा ही बदल दिया। कुछ ही देर में सड़कों और खेतों पर ओलों की सफेद चादर बिछ गई, जिससे मौसम न सिर्फ ठंडा हो गया बल्कि काफी सुहावना भी महसूस हुआ।

Weather change।देश के कई हिस्सों में इन दिनों गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है। तेज़ धूप और चिपचिपी उमस ने ऐसा माहौल बना दिया है कि लोग घर से बाहर निकलने से भी कतरा रहे हैं। गलियां सूनी, सड़कें सुनसान और जो बाहर निकल रहे हैं, वो छांव और ठंडा पानी तलाशते फिर रहे हैं।
Weather change।लेकिन अब गर्मी के इस सितम के बीच हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में मौसम ने करवट लेने की तैयारी कर ली है।
बता दें कि राजधानी शिमला में आज दोपहर मौसम ने अचानक करवट ली। तेज बारिश और भारी ओलावृष्टि ने शहर का नज़ारा ही बदल दिया। कुछ ही देर में सड़कों और खेतों पर ओलों की सफेद चादर बिछ गई, जिससे मौसम न सिर्फ ठंडा हो गया बल्कि काफी सुहावना भी महसूस हुआ।
ऊपरी शिमला के इलाकों में कुफरी, चियोग, ठियोग, नारकंडा, कोटगढ़ और कुमारसैन में जमकर ओले गिरे। इस बेमौसम मार ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। फागू, ठियोग, कोटगढ़ और कुमारसैन जैसे इलाकों में सेब के बागानों के साथ-साथ फूलगोभी और मटर की फसल को भी खासा नुकसान हुआ है। कई जगहों पर खेत पूरी तरह बर्बाद हो गए हैं।
मौसम विभाग ने ताजा अपडेट में शिमला, मंडी, कुल्लू और सिरमौर में तेज आंधी और ओलावृष्टि को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर और सोलन को छोड़कर बाकी जिलों में येलो अलर्ट घोषित किया गया है। आने वाले कुछ दिनों तक मौसम ऐसे ही बना रह सकता है।