Har Ghar Tiranga 2025 के तहत स्कूलों में आयोजित किए गए विभिन्न कार्यक्रम

Har Ghar Tiranga 2025।जशपुरनगर/ स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर घर तिरंगा 2025 कार्यक्रम उत्साह पूर्वक मनाया जा रहा है। छात्र-छात्राएं आजादी के इस अमृत उत्सव के तहत आयोजित कार्यक्रमों में बढ़चढ़ कर भाग ले रहें है।
आज स्कूलों में रंगोली, पेटिंग बनाना, क्वीज प्रतियोगिता और साफ-सफाई का कार्यक्रम रखा गया। इस आयोजन से छात्रों को भी अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन का अवसर मिला।
सभी ने अपना सर्वाेत्तम प्रदर्शन करने की कोशिश की। वहां मौजूद शिक्षकों, स्कूलों के अन्य कर्मचारियों एवं छात्रों ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए दिखाई दिए।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केराडीह, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुंजारा, हायर सेकेंड्री स्कूल हथगड़ा के छात्रों ने स्वच्छता अभियान के तहत स्कूल की साफ-सफाई कर स्वच्छता ही सेवा का एक प्रेरक संदेश भी दिया।
छात्रों ने कहा कि हमें सभी को अपने आसपास साफ-सफाई रखना चाहिए। इससे विषैले जीवों का खतरा भी नहीं रहता है। बीमारियों से बचाव भी होता रहता है और हमारा क्षेत्र सुंदर भी दिखाई देता है।
इसके साथ ही छात्रों के द्वारा देशभक्ति के रंगों से सजी बनाई गई आकर्षक रंगोली ने सबका मन मोह लिया। उनके द्वारा रंगों और फूलों के द्वारा बेहद ही आकर्षित करने वाली रंगोली को सभी ने सराहना की।
इसके साथ तिरंगा, आजादी के नायकों की बनाई गई चित्रकारी ने सभी का ध्यान आकर्षित किया। इसके अलावा आयोजित क्वीज कंपटीशन में छात्रों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
यह आयोजन छात्रों के अंदर की प्रतिभा को निखारने का एक अवसर प्रदान करता है जो आगे चलकर उनके कैरियर निर्माण में भी सहायक सिद्ध होता है।