india

Valentine Day bride-वैलेंटाइन डे पर शादी, नई नवेली दुल्हन ने दूल्हे को ठुकराया, प्रेमी संग रहने की जिद पर अड़ी, मां के साथ हुई फरार!

Valentine Day bride-उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में शादी के कुछ ही घंटों बाद दुल्हन के फरार होने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। 14 फरवरी वैलेंटाइन डे के दिन शादी के बंधन में बंधी निकिता नाम की दुल्हन ने अपने पति लक्ष्मीकांत के साथ रहने से इनकार कर दिया और अपने प्रेमी के साथ रहने की जिद पकड़ ली।

Valentine Day bride-घरवालों के लाख समझाने के बावजूद निकिता अपने फैसले से टस से मस नहीं हुई। विवाद बढ़ता देख परिवार वालों ने पंचायत बुलाई और पुलिस को भी सूचना दी, लेकिन जब तक कोई समाधान निकलता, निकिता अपनी मां के साथ अचानक फरार हो गई।

शादी के बाद दुल्हन का बदल गया व्यवहार
Valentine Day bride-जालौन जिले के कुठौंद थाना क्षेत्र के लक्ष्मीकांत की शादी गांव छोटी सुरावली की रहने वाली निकिता के साथ 13 फरवरी को हुई थी।

शादी की रस्में पूरी होने के बाद 14 फरवरी को दुल्हन की विदाई की गई और वह ससुराल पहुंची। लेकिन घर पहुंचते ही उसने पति लक्ष्मीकांत के साथ रहने से साफ इनकार कर दिया और जोरदार हंगामा खड़ा कर दिया। निकिता का कहना था कि उसकी मर्जी के खिलाफ उसकी शादी कर दी गई और वह किसी और से प्यार करती है, इसलिए वह अपने प्रेमी दीपक के साथ ही रहेगी।

रातभर हुआ विवाद, सुबह बुलाई गई पंचायत
Valentine Day bride-दूल्हे लक्ष्मीकांत और उसके परिवार ने निकिता को समझाने की कोशिश की, लेकिन उसने किसी की नहीं सुनी। मामला गंभीर होता देख अगली सुबह गांव के बुजुर्गों की पंचायत बुलाई गई और निकिता की मां को भी बुलाया गया, ताकि कोई समाधान निकाला जा सके। इसी बीच पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और निकिता को समझाने की कोशिश की गई।

जब पंचायत के बीच निकिता की मां आई, तो सभी को उम्मीद थी कि वह अपनी बेटी को समझाएगी, लेकिन अचानक ही निकिता और उसकी मां पंचायत से गायब हो गईं। जब दुल्हन के फरार होने की खबर लगी, तो लक्ष्मीकांत ने तुरंत डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी।

दूल्हे लक्ष्मीकांत का कहना है कि जब लड़की के परिवार को पहले से निकिता के प्रेम संबंध की जानकारी थी, तो उन्होंने शादी क्यों कराई? इस पूरे मामले में कुठौंद थाना प्रभारी सुनीत मिश्रा ने बताया कि लक्ष्मीकांत द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दूल्हे लक्ष्मीकांत का कहना है कि वह गाड़ी चलाकर और ढोलक बनाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता है, जबकि निकिता अपने गांव में मजदूरी करती थी। निकिता के पिता का पहले ही निधन हो चुका था, इसलिए उसकी मां ने यह रिश्ता तय किया था। परिवार को उम्मीद थी कि शादी के बाद सब ठीक हो जाएगा, लेकिन निकिता पहले से ही किसी और को चाहती थी और शादी के बाद अपनी ससुराल में एक पल भी नहीं रुकना चाहती थी।

इस अनोखी शादी और दुल्हन के फरार होने की घटना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। लोग इस कहानी को फिल्मी स्टाइल धोखाधड़ी बता रहे हैं, तो कुछ इसे पारिवारिक दबाव में कराई गई शादी का दुष्परिणाम मान रहे हैं।यह मामला जबरन शादी और प्रेम संबंधों के टकराव का एक और उदाहरण बन गया है। पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच कर रही है, लेकिन दूल्हे लक्ष्मीकांत और उसके परिवार के लिए यह शादी एक बड़ी ठगी की तरह साबित हुई।

Back to top button