india

Upcoming electric cars 2025- जल्द आ रही हैं 4 नई धांसू इलेक्ट्रिक कारें, खरीदने से पहले जरूर जानें डिटेल्स!

Upcoming electric cars 2025/भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की मांग तेजी से बढ़ रही है, और इसे देखते हुए ऑटोमोबाइल कंपनियां लगातार नई-नई EV लॉन्च करने की तैयारी में हैं।

अगर आप भी इलेक्ट्रिक कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो थोड़ा इंतजार करना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। जल्द ही मारुति सुजुकी, एमजी और टाटा जैसी कंपनियां अपनी नई इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च करने जा रही हैं, जिनमें से कई मॉडल्स पहले ही Auto Expo 2025 में पेश किए जा चुके हैं।

मारुति सुजुकी e-Vitara कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी होगी, जिसे ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया था। इस गाड़ी में 49kWh की बैटरी दी जाएगी, जो 500 किलोमीटर की रेंज देने का दावा करती है।

Upcoming electric cars 2025/मारुति ने इसकी लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है, लेकिन इसके जल्द लॉन्च होने की उम्मीद है।

MG M9 प्रीमियम इलेक्ट्रिक MPV सेगमेंट में दस्तक देगी। यह गाड़ी 7-सीटर कॉन्फ़िगरेशन के साथ आएगी और इसमें 90kWh की बैटरी होगी, जो 430 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज ऑफर करेगी। एमजी इस मॉडल को MG सिलेक्ट रिटेल नेटवर्क के जरिए भारत में बेचेगी।

MG Cyberster एक स्टाइलिश टू-डोर स्पोर्ट्स कार होगी, जिसमें 77kWh की बैटरी दी जा सकती है। यह गाड़ी सिंगल चार्ज पर 443 किलोमीटर तक की रेंज देगी। भारत में इसकी बिक्री MG9 के साथ की जाएगी, जिससे यह भारतीय बाजार में प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार सेगमेंट को नया आयाम देगी।

Tata Harrier EV भी इलेक्ट्रिक अवतार में जल्द ही मार्केट में एंट्री करने वाली है। यह टाटा मोटर्स की पॉपुलर एसयूवी का इलेक्ट्रिक वर्जन होगा, जिसमें डुअल मोटर सेटअप और ऑल-व्हील ड्राइव ऑप्शन दिया जाएगा। फिलहाल टाटा ने इसकी बैटरी और रेंज के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है।

Back to top button