Upcoming cars and SUVs- अप्रैल 2025 में ऑटो सेक्टर में मचेगी धूम: टिगुआन R लाइन से लेकर ई-विटारा तक, लॉन्च होंगी ये दमदार कारें
नई कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो उससे पहले जान लीजिए उन कारों और एसयूवी की डिटेल, जो अप्रैल महीने में भारत के कार मार्केट में एंट्री करने को तैयार हैं।

Upcoming cars and SUVs/अप्रैल 2025 ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए बेहद रोमांचक साबित होने वाला है। इस महीने भारत में कई नई और बहुप्रतीक्षित कारें लॉन्च होने जा रही हैं, जिनमें आंतरिक दहन इंजन (ICE) के साथ-साथ इलेक्ट्रिक वाहन (EV) भी शामिल हैं। वैश्विक और घरेलू बाजारों में हो रही हलचल के बीच भारतीय ग्राहकों के लिए यह महीना नई टेक्नोलॉजी और फीचर्स से लैस गाड़ियों की सौगात लेकर आया है।
वोक्सवैगन इस महीने 14 अप्रैल को अपनी हाई-परफॉर्मेंस SUV टिगुआन R लाइन लॉन्च करने जा रही है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत लगभग ₹50 लाख होगी। यह एक CBU मॉडल होगा और इसमें 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 201 bhp की ताकत और 320 Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। साथ ही इसमें 4 मोशन ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम और 7-स्पीड DSG गियरबॉक्स दिया जाएगा, जो इसे एक पावरफुल ड्राइविंग मशीन बनाएगा।
Upcoming cars and SUVs/इलेक्ट्रिक सेगमेंट में टाटा मोटर्स इस महीने के अंत तक अपनी बहुप्रतीक्षित Harrier EV को लॉन्च करने की तैयारी में है। यह Tata के Acti.ev प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी और डुअल मोटर ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ आएगी। टाटा का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक SUV 500 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज देने में सक्षम होगी, जबकि इसका पीक टॉर्क 500 Nm तक होगा।
मारुति सुजुकी भी अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV – ई-विटारा – को इस महीने बाजार में उतारेगी। इसे टोयोटा के साथ मिलकर हार्टेक्ट-ई प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है और यह दो बैटरी विकल्पों (49 kWh और 61 kWh) के साथ पेश की जाएगी। रेंज की बात करें तो यह EV 500 किमी तक चल सकती है, जिससे यह लंबी दूरी के सफर के लिए आदर्श विकल्प बन सकती है।
MG मोटर भी इस महीने एक नया अध्याय शुरू करने जा रही है, जब वह अपनी पहली ऑल-इलेक्ट्रिक रोडस्टर – साइबरस्टर – लॉन्च करेगी। इसकी अनुमानित कीमत ₹75 लाख होगी और यह एक पूरी तरह से आयातित CBU मॉडल होगी। 504 bhp की ताकत और 725 Nm के टॉर्क के साथ यह कार हाई-परफॉर्मेंस स्पोर्ट्स सेगमेंट में MG का दम दिखाएगी। इसमें 77 kWh का बैटरी पैक और 444 किमी की रेंज मिलेगी, साथ ही चार ड्राइव मोड्स – कम्फर्ट, कस्टम, स्पोर्ट और ट्रैक – दिए जाएंगे।
Upcoming cars and SUVs/स्कोडा भी इस दौड़ में पीछे नहीं है। कंपनी अप्रैल के मध्य तक अपनी दूसरी पीढ़ी की कोडियाक SUV लॉन्च करेगी। यह CKD यूनिट के रूप में आएगी और 2.0-लीटर TSI टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आएगी, जो 187 bhp और 320 Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है। इसके साथ 7-स्पीड DSG गियरबॉक्स भी स्टैंडर्ड रूप से मिलेगा।
Upcoming cars and SUVs/टाटा मोटर्स अप्रैल में कर्व और कर्व EV के डार्क एडिशन वर्जन भी लॉन्च करेगी। इन मॉडलों में मुख्य रूप से कॉस्मेटिक बदलाव होंगे, जिसमें ब्लैक-आउट एक्सटीरियर, डार्क थीम इंटीरियर और एस्थेटिक एलिमेंट्स शामिल होंगे। इसी कड़ी में सिट्रोएन भी अपनी बेसाल्ट SUV का डार्क एडिशन लाने वाली है, जिसमें भी ब्लैक एक्सटीरियर और इंटीरियर टोन शामिल होंगे।